Mandi News: कुल्लू से दिनभर कटा रहा संपर्क, हाईवे पर जगह-जगह गिरा मलबा, सैकड़ों वाहन फंसे

पंडोह (मंडी)। किरतपुर-मनाली फोरलेन मंडी-कुल्लू के बीच जगह-जगह भूस्खलन के कारण सोमवार दिनभर यातायात के लिए बाधित रहा। पंडोह से लेकर औट तक विभिन्न स्थानों पर मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं पेश आईं। एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके पर तैनात रही, लेकिन बारिश का दौर लगातार जारी रहने के कारण मलबा हटाने का कार्य नहीं किया जा सका। सोमवार को पहाड़ी से लगातार मलबा और पत्थर गिरते रहे। इस कारण मलबा हटाना काफी जोखिमपूर्ण हो गया था। अब मंगलवार को एनएच बहाल होने की उम्मीद है।हाईवे बंद होने के कारण मंडी और कुल्लू की तरफ करीब 1440 मालवाहक वाहन फंसे हुए हैं। नागचला में 100, पंडोह में 700, थलौट में 40, बनाला में 450 और झीड़ी में 150 बड़े वाहन फंसे हुए हैं। वाया कटौला-कुल्लू वैकल्पिक मार्ग से समय स्लॉट के अनुसार आवाजाही जारी है। सोमवार शाम करीब चार बजे तक मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग यातायात के लिए बहाल रहा लेकिन शाम के समय कन्नौज के पास भूस्खलन के कारण इसके बंद होने की सूचना है। सोमवार शाम को हणोगी के पास मंडी-कुल्लू मार्ग बहाल हुआ, लेकिन आगे झलोगी में एनएच बंद था। ऐसे में वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई।उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि सोमवार को कई जगहों पर भूस्खलन और बारिश के कारण मंडी से कुल्लू के बीच यातायात बहाल नहीं हो पाया है। मंगलवार को बहाली कार्य चलेगा।पंडोह-सरोआ सड़क पर संकट, धंसाव बना चुनौतीलगातार बारिश के कारण पंडोह-कांढा सड़क का तांदी जीरो प्वाइंट के पास धंसना गंभीर समस्या बन गया है। रविवार को कई घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को आंशिक रूप से बहाल कर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई थी लेकिन सड़क के धंसने का सिलसिला जारी रहा। सोमवार शाम फिर से सड़क में नई दरारें आ गईं। दोपहिया और चारपहिया वाहनों को कीचड़ भरे दलदल से गुजरना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग बगस्याड़ के सहायक अभियंता योगेश ने बताया कि विभाग की मशीनरी मौके पर तैनात है। पहाड़ी लगातार खिसक रही है, जिस कारण बार-बार यह स्थिति बन रही है।कैंची मोड़ के पास भी भूस्खलन का खतरापंडोह के समीप कैंची मोड़ और रोपवे के पास भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। यहां वर्ष 2023 में भी भारी भूस्खलन से सड़क टूट गई थी। करीब 30 करोड़ रुपये से यहां डंगा लगाया है। ताजा हालात में यहां बनी सड़क लगभग सात इंच धंस गई है, जिससे स्थिति और चिंताजनक हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: कुल्लू से दिनभर कटा रहा संपर्क, हाईवे पर जगह-जगह गिरा मलबा, सैकड़ों वाहन फंसे #ContactWithKulluRemainedCutOffForTheWholeDay #DebrisFellAtManyPlacesOnTheHighway #HundredsOfVehiclesStranded #SubahSamachar