Shahjahanpur News: खाना बनाते समय गैस लीक होने से जला कंटेनर
कंटेनर में भरी मैगी भी जली, भीगने से भी हुआ नुकसानसंवाद न्यूज एजेंसीखुटार (शाहजहांपुर)। सोमवार को खुटार-पूरनपुर रोड पर मैगी भरे कंटेनर में खाना बनाते समय रसोई गैस लीक होने से आग लग गई। आग से कंटेनर का केबिन पूरी तरह से जल गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बिहार के जनपद मधुबनी के गांव डलोखर निवासी कंटेनर चालक रामनिवास, हेल्पर दिगंबर कुमार के साथ उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर से मैगी भरकर कोलकाता के श्रीरामपुर क्षेत्र जा रहे थे। दिन में लगभग एक बजे चालक ने गांव सिहुरा खुर्द कलां के पास ट्रक को रोड पर ही खड़ा कर दिया और छोटे गैस सिलिंडर से कंटेनर के केबिन में खाना बनाने लगा। अचानक सिलिंडर के पास से रसोई गैस लीक होने से कंटेनर के केबिन में आग लग गई। चालक, हेल्पर ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। कंटेनर के साथ ही उसमें भरी मैगी को भी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों की सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत और पुवायां से फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस बीच कंटेनर का केबिन पूरी तरह से जल गया। कुछ मैगी जलने से और कुछ भीगने से खराब हो गई। आग बुझाने के दौरान चालक भी झुलस गया। कंटेनर में ऊंची-ऊंची लपटे उठते देख रोड पर वाहनों का आवागमन रुक गया। आग बुझने के बाद वाहनों को निकलवाया गया। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि रसोई गैस के छोटे सिलिंडर से खाना बनाते समय गैस लीक होने से कंटेनर में आग लगी थी। तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।--ट्रक से टकराने के बाद कार में लगी आग, दो युवक घायलरोजा। लखनऊ-दिल्ली हाईवे के बरतारा चौराहे पर सोमवार को सुबह सीतापुर की ओर से आ रही कार आगे चल रहे चालक के अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक में घुस गई। हादसे में कार पर सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे के दौरान निकली चिंगारी से कार में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।शाहजहांपुर के सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला चमकनी निवासी दीपक शर्मा अपने बेटे संभव शर्मा और उसके दोस्त अर्णव के साथ सोमवार सुबह सीतापुर से घर लौट रहे थे। ट्रक से टक्कर में कार पर सवार संभव और अर्णव घायल हो गए, जबकि दीपक को मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक के आगे छुट्टा गोवंशीय पशु आ जाने के कारण चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और पीछे से आ रही कार ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद ट्रक लेकर उसका चालक भाग गया। पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। संवाद रोजा में हादसे के बाद जली कार। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 16:44 IST
Shahjahanpur News: खाना बनाते समय गैस लीक होने से जला कंटेनर #ContainerBurntDueToGasLeakageWhileCooking #SubahSamachar