Shahjahanpur News: शॉर्ट सर्किट से लगी आग... मैगी से भरा कंटेनर जला, सड़क पर मची अफरातफरी
शाहजहांपुर जनपद में खुटार-पूरनपुर मार्ग पर सोमवार को मैगी भरे कंटेनर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से कंटेनर पूरी तरह से जल गया। घटना के दौरान हाईवे पर यातायात थमा रहा। बिहार के मधुबनी के गांव लदनिया निवासी कंटेनर चालक रामनिवास, हेल्पर दिगंबर कुमार के साथ उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से मैगी भरकर कोलकाता के रामपुर क्षेत्र जा रहा था। दोपहर लगभग एक बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से कंटेनर के इंजन से धुआं उठने लगा। चालक ने कंटेनर रोक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। कंटेनर और उसमें भरी मैगी जलने लगी। चालक की सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस बीच कंटेनर का केबिन पूरी तरह से जल गया। कुछ मैगी जलने से और कुछ भीगने से खराब हो गई है। आग बुझाने के दौरान चालक भी झुलस गया। केबिन में खाना बना रहे थे चालक और हेल्पर कंटेनर में ऊंची-ऊंची लपटे उठते देख रोड पर वाहनों का आवागमन रुक गया। आग बुझने के बाद वाहनों को निकलवाया गया। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि आग बुझा ली गई है। तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोगों का कहना है कि चालक और हेल्पर कंटेनर के केबिन में खाना बना रहे थे, इस कारण आग लगी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 14:53 IST
Shahjahanpur News: शॉर्ट सर्किट से लगी आग... मैगी से भरा कंटेनर जला, सड़क पर मची अफरातफरी #CityStates #Shahjahanpur #MaggiNoodles #ShortCircuit #Container #Fire #SubahSamachar