Himachal Pradesh: अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नजीम को अवमानना नोटिस, जानें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने क्या कहा
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति न करने पर अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नजीम को अवमानना नोटिस जारी किया है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और रंजन शर्मा की खंडपीठ ने उन्हें अगली सुनवाई पर न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं, जिससे वह स्पष्टीकरण दे सकें कि क्यों न न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाए। अदालत ने कहा कि सरकार जानबूझकर अदालत के आदेशों की अनुपालना नहीं कर रही है। मामले की अगली सुनवाई 26 मई को होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 21, 2025, 21:45 IST
Himachal Pradesh: अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नजीम को अवमानना नोटिस, जानें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने क्या कहा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #AdditionalChiefSecretaryRdNazim #HimachalPradeshHighCourt #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar