Haryana: जेल में बंद विधायक को भी मिला टिकट; ऐसे उम्मीदवारों के नामांकन-प्रचार से मतदान तक के क्या हैं नियम?

हरियाणा में इस वक्त चुनावी प्रक्रिया चल रही है। राज्य में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां की 90 सीटों के लिए 5 अक्तूबर को मतदान कराया जाएगा। उधर भाजपा, कांग्रेस, आप समेत तमाम अन्य दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अब तक 41 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इन 41 में से एक नाम ऐसा भी है जो फिलहाल जेल में बंद है। कांग्रेस ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए विधायक सुरेंद्र पंवार को टिकट दिया है। पंवार जेल में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे और उनके परिवार वालों ने प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि सुरेंद्र पंवार का मामला क्या है क्या कोई जेल में रहकर चुनाव लड़ सकता है जेल से नामांकन कैसे दाखिल होता है इसकी प्रकिया क्या है इस पर अदालत का क्या रुख है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: जेल में बंद विधायक को भी मिला टिकट; ऐसे उम्मीदवारों के नामांकन-प्रचार से मतदान तक के क्या हैं नियम? #CityStates #Haryana #HaryanaElection2024 #HaryanaAssemblyElection2024 #HaryanaElection #SurendraPanwar #SonipatMlaSurendraPanwar #SonipatMlaNews #Ed #CongressHaryanaList #SubahSamachar