Muzaffarnagar News: चंदन गांव में गोशाला की भूमि का हुआ कंटूर सर्वे
- दिल्ली से आई इंजीनियरों की टीम ने परखी जमीनी हकीकत- जिला प्रशासन ने दिया है 840 बीघा जमीन देने का प्रस्तावसंवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। चंदन गांव में सोलानी नदी के किनारे की जमीन पर गोशाला बनाने के कार्य ने तेजी पकड़नी शुरू कर दी हैं। रविवार को दिल्ली से आई केंद्र सरकार के इंजीनियरों की टीम ने भूमि का कंटूर सर्वे किया। एसडीएम सदर परमानंद झा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के प्रस्ताव पर जिले में गोवंशीय पशुओं के लिए चंदन गांव में बड़ी गोशाला बनाए जाने की तैयारी है। सोलानी नदी के किनारे चंदन गांव में 840 बीघा जमीन पर यह गोशाला बनने जा रही है। इस गोशाला का समस्त खर्च भारत सरकार का पशुपालन विभाग उठाएगा। इस गोशाला में एक साथ पांच हजार पशुओं को रखा जा सकेगा। इसके बनने से जिले में निराश्रित पशुओं की समस्या बहुत हद तक समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा गोशाला में बायोगैस प्लांट और सोलर प्लांट लगाने की योजना भी है। रविवार को चंदन गांव में प्रशासन द्वारा प्रस्तावित जमीन का केंद्र सरकार के इंजीनियरों की टीम ने कंटूर सर्वे किया। अभियंता पवन कुमार के नेतृत्व में चंदन गांव पहुंची टीम ने जमीन की ऊंचाई, गहराई, कितनी जमीन काम की रहेगी और कितनी प्रयोग में नहीं ली जा सकती इस सबका सर्वे किया। कंटूर सर्वे का कार्य दोपहर से लेकर शाम तक चला। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की पूरी टीम मौजूद रही। राजस्व विभाग की टीम ने ही जमीन का चिह्नित किया कि जमीन कहां से कहां तक हैं। तेजी से चल रही विभागीय कार्रवाईकेंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया कि देश की सबसे बड़ी गोशाला बनाने के लिए तेजी के साथ कार्रवाई चल रही है। जो भी विभागीय अड़चने हैं, उन्हें दूर किया जा रहा है। जिला प्रशासन पशुपालन विभाग को जमीन का प्रस्ताव दे चुका है। पूरा प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 23:58 IST
Muzaffarnagar News: चंदन गांव में गोशाला की भूमि का हुआ कंटूर सर्वे #ContourSurveyOfTheLandOfGaushalaInChandanVillage #SubahSamachar