US: टीकों और ऑटिज्म पर शोध के लिए बिना बोली किया जाएगा अनुबंध, ट्रंप प्रशासन ने रेनसेलर को सौंपा जिम्मा
टीकों और ऑटिज्म पर शोध के लिए ट्रंप प्रशासन ने बिना बोली अनुबंध किया है। ट्रंप प्रशासन ने रेनसेलर पॉलिटेक्निक संस्थान को यह जिम्मा सौंपा है। संस्थान इस बात की जांच करेगा कि क्या टीकाकरण और ऑटिज्म के बीच कोई संबंध है साथ ही रेनसेलर को यह अनुबंध इसलिए मिला है क्योंकि उसके पास बच्चों और माताओं का काफी डाटा है। अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने अप्रैल में घोषणा की थी कि इस महीने तक ऑटिज्म के कारण का पता लगाने के लिए व्यापक परीक्षण और शोध प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बार-बार टीकों को इस स्थिति से जोड़ने की कोशिश की है। आरपीआई बायोटेक इंजीनियरिंग के प्रोफेसर जुएरगेन हैन ने ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के रक्त के नमूनों में पैटर्न देखने के लिए एआई और मशीन लर्निंग तकनीकों का उपयोग किया है। आरपीआई के अधिकारियों ने अनुदान को स्वीकार करते हुए कहा कि हैन अपने शोध की गुणवत्ता और दृढ़ता के लिए प्रसिद्ध हैं। यदि यह परियोजना मिलती है, तो वह अपने कार्य के परिणाम प्रकाशित करने का इरादा रखते हैं। ऑटिज्म साइंस फाउंडेशन के लिए अनुसंधान गतिविधियों और अनुदानों की देखरेख करने वाली एलिसिया हालाडे ने कहा कि यह नोटिस कई सवाल खड़े करता है। इस क्षेत्र में आरपीआई को इस प्रकार के प्रश्नों पर डाटा तक विशेष पहुंच रखने के लिए नहीं जाना जाता है, तथा यह स्पष्ट विकल्प नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह अनुबंध सरकार द्वारा नियोजित अन्य ऑटिज्म अनुसंधान में किस प्रकार फिट बैठता है वैज्ञानिकों ने टीकों और ऑटिज्म के बीच किसी संबंध की संभावना को खारिज कर दिया है। उन्हें टीका लगवाने वालों में ऑटिज्म की दर में वृद्धि का कोई प्रमाण नहीं मिला है, जबकि टीका नहीं लगवाने वालों में यह दर बढ़ी है। हॉलडे ने कहा कि इस प्रश्न का अध्ययन 20 वर्षों से किया जा रहा है। विश्व भर के शोधकर्ताओं ने लाखों लोगों पर कई बार अध्ययन किया है। इसके बाद भी टीकों और ऑटिज्म के बीच कभी भी कोई विश्वसनीय संबंध नहीं पाया गया है। हॉलडे ने कहा कि परियोजना पर जो भी राशि खर्च की जा रही है, उसका उपयोग अन्य महत्वपूर्ण शोध के लिए किया जा सकता है। इसमें आनुवंशिकी और पर्यावरणीय कारकों का अध्ययन भी शामिल है। मुझे लगता है कि यह सबसे निराशाजनक हिस्सा है। महीनों से स्वास्थ्य अधिकारी सीडीसी द्वारा संकलित टीका सुरक्षा डाटा का उपयोग करके उन नुकसानों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जो टीकों से जुड़े हो सकते हैं। लगभग एक दर्जन चिकित्सा अनुसंधान संगठन वैक्सीन सुरक्षा डाटा एकत्र करते हैं और सीडीसी को इसकी रिपोर्ट करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 08:06 IST
US: टीकों और ऑटिज्म पर शोध के लिए बिना बोली किया जाएगा अनुबंध, ट्रंप प्रशासन ने रेनसेलर को सौंपा जिम्मा #World #International #VaccinationAndAutism #RensselaerPolytechnicInstitute #TrumpAdministration #InternationalNews #WorldNews #SubahSamachar