Panchkula News: 75 लाख में की कांट्रैक्ट मैरिज, कनाडा पहुंच किसी और के साथ रहने लगी

संवाद न्यूज एजेंसीहलवारा। लुधियाना के गांव रशीन निवासी कुलजीत सिंह ने अपने बेटे हरमनप्रीत सिंह को कनाडा सेटल करने के लिए 75 लाख खर्च करके जशनजोत से कांट्रेक्ट मैरिज करवा दी। तीन साल तक तो बहू ने उनके बेटे काे बुलाया ही नहीं, आखिर वीजा लगवाकर जैसे वह कनाडा पहुंचा तो देखा पत्नी किसी और युवक के साथ रह रही थी। पांच-छह माह वहां परेशान होकर हरमनप्रीत भारत लाैट आया।कांट्रेक्ट के अनुसार जशनजोत ने कनाडा पहुंचकर हरमनप्रीत को वहां की पीआर दिलवानी थी। शादी से पहले बाकायदा एग्रीमेंट किया गया था, जिसके अनुसार उन्होंने जशनजोत को कनाडा भेजने का सारा खर्च समेत शादी पर आने वाला खर्च उठाना था। बदले में जशनजोत ने उनके बेटे हरमनप्रीत को कनाडा बुलाकर पीआर दिलवानी थी। कुलदीप सिंह के अनुसार उन्होंने जशनजोत पर 75 लाख रुपये से अधिक खर्च कर दिए लेकिन उसने पहले तो वीजा में ही काफी अड़चनें डालीं। तीन साल बाद जब उनके बेटे को कनाडा बुलाया तो उसने देखा कि वह किसी और युवक के साथ रह रही थी।हरमनप्रीत छोटा-मोटा काम करके वहां पांच-छह माह ही रहा, उसके बाद भारत लाैट आया। तब से वह मानसिक तनाव में है थाना सदर रायकोट की पुलिस ने पीड़ित कुलजीत सिंह की शिकायत पर बडुंदी निवासी ठग दुल्हन जशनजोत कौर, उसके पिता गुरचरन सिंह और मां रछपाल कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। थाना सदर के प्रभारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि मुकदमे की जांच चौकी लोहटबद्दी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह को सौंप दी है। मुख्य आरोपी जशनजोत कौर कनाडा में है और उसके पिता गुरचरन सिंह, मां रछपाल कौर को गिरफ्तार करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा जा रहा है। जशनजोत को जांच में शामिल करने के लिए उसके कनाडा के पते पर नोटिस भेजा जा रहा है। साथ ही उसके भारत लाने के लिए भारत स्थित कनाडा और वहां स्थित भारतीय दूतावास के अलावा अन्य कानूनी विकल्प तलाशे जा रहे हैं। पीड़ित कुलजीत सिंह ने एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता से शिकायत की थी जिसकी जांच डीएसपी स्थानक जसजोत सिंह द्वारा की गई, जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता के आदेश पर तीनों के खिलाफ थाना सदर रायकोट में मामला दर्ज किया गया। कुलदीप सिंह ने आरोपी परिवार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और उनके 75 लाख रुपये वापस दिलवाने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: 75 लाख में की कांट्रैक्ट मैरिज, कनाडा पहुंच किसी और के साथ रहने लगी #ContractMarriageForRs75Lakh #ReachedCanadaAndStartedLivingWithSomeoneElse #SubahSamachar