Farrukhabad News: आर्थो व जनरल सर्जन की संविदा समाप्त, भटके मरीज

फर्रुखाबाद। डॉ. राममनोहर लोहिया पुरुष अस्पताल में जनरल सर्जन और आर्थो के दो-दो डॉक्टर तैनात थे। इनमें एक-एक की संविदा समाप्त हो गई। लिहाजा अब एक ही रह गए। आर्थो सर्जन की इमरजेंसी ड्यूटी होने पर वह ओपीडी में नहीं पहुंचे तो मरीज बिना इलाज लौट गए। शुक्रवार को अवकाश से लौटे सर्जन के कमरे के बाहर धक्का-मुक्की होती रही।लोहिया अस्पताल में अभी तक दो सर्जन में डॉ. अमरनाथ और डॉ. रोहित तिवारी तैनात थे। मगर सोमवार को डॉ. अमरनाथ की संविदा समाप्त हो गई। कई दिन से डॉ. रोहित के अवकाश पर होने की वजह से बड़ी संख्या में मरीज बिना इलाज के ही लौट रहे थे। शुक्रवार को वह अवकाश से लौटे, तो मरीजों की भीड़ जमा हो गई। पर्चा जमा करने को लेकर मरीज धक्का-मुक्की करते दिखे। मरीजों का घंटों मशक्कत के बाद नंबर आ सका। इससे खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह आर्थो सर्जन डॉ. नीरज वर्मा की संविदा समाप्त हो गई। अब डॉ. रिषिकांत वर्मा ही बचे हैं। बृहस्पतिवार रात उनकी इमरजेंसी में ड्यूटी लगा दी गई। लिहाजा वह शुक्रवार सुबह ओपीडी में नहीं पहुंच सके। ऐसे में दूरदराज से आए मरीजों को बिना इलाज ही लौटना पड़ा। सीएमएस डॉ. जगमोहन शर्मा ने बताया कि अब दूसरे डॉक्टर मिलने के बाद समस्या समाधान होगी। फिलहाल तैनात डॉक्टर ही मरीजों का इलाज करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 00:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: आर्थो व जनरल सर्जन की संविदा समाप्त, भटके मरीज #ContractOfOrthoAndGeneralSurgeonEnds #PatientsAreLost #Farrukhabad #DrRamManoharLohiaPurushHospital #Healthcare #DoctorShortage #ContractTermination #HospitalStaffCrisis #PatientCare #OpdDisruption #EmergencyDuty #PublicInconvenience #HospitalManagement #GovernmentHospital #PatientCrowd #HealthcareSystem #ServiceDisruption #SubahSamachar