Chittorgarh News: शट डाउन लिए बिना लाइन सुधारने भेजा था ठेकाकर्मी को, करंट लगने से मौत

चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। विद्युत निगम के ठेका कर्मचारी हेमराज सालवी (23) की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि बिना शट डाउन लिए उसे लाइन सुधारने भेजा गया था। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और सालवी समाज के लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासन की समझाइश तथा आर्थिक सहायता की घोषणा के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। शिकायत पर भेजा गया था ठेकाकर्मी जानकारी के अनुसार, गंगरार उपखंड मुख्यालय पर स्टेशन बस्ती स्थित एक मकान में विद्युत आपूर्ति ठप्प होने की शिकायत आई थी। लाइनमैन राजेश कुमार ने तुरंत ठेकाकर्मी हेमराज को मौके पर भेज दिया। हेमराज जब मीटर से लाइन सुधारने लगा तो अचानक करंट की चपेट में आ गया। पास मौजूद एक अन्य ठेकाकर्मी भंवरलाल ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी झटके से घायल हो गया। इलाज के दौरान तोड़ा दम गंभीर रूप से झुलसे हेमराज को तुरंत गंगरार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही सोमवार सुबह बड़ी संख्या में सालवी समाज के लोग जिला मुख्यालय स्थित सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यह भी पढ़ें-Rajasthan:धर्मांतरण करने वाले SC/ST से आरक्षण छीनना चाहिए, बोले किरोड़ी मीणा; SI भर्ती परीक्षा पर क्या कहा 12.5 लाख मुआवजा और पत्नी को सहायता मामले को शांत कराने के लिए ठेका कंपनी ने मृतक के परिजनों को 12 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने पर सहमति जताई। साथ ही मृतक की पत्नी को भी अतिरिक्त आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया गया। प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में यह सहमति बनने के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया। संविदा कर्मियों ने ठेका कंपनी पर उठाए सवाल घटना के बाद मौके पर मौजूद संविदा कर्मियों ने ठेका कंपनी की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि कंपनी की ओर से समय पर बिजली सुधारने के लिए पर्याप्त उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं। इस कारण आए दिन जान का खतरा बना रहता है और ऐसे हादसे होते रहते हैं। यह भी पढ़ें-Rajasthan Crime:छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी हिरासत में, पीड़िता उदयपुर में भर्ती डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, छह माह की बेटी मृतक हेमराज सालवी का विवाह करीब डेढ़ साल पहले हुआ था। उसकी छह माह की एक पुत्री भी है। युवक की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ठेकाकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती और शट डाउन लेकर ही मरम्मत करवाई जाती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chittorgarh News: शट डाउन लिए बिना लाइन सुधारने भेजा था ठेकाकर्मी को, करंट लगने से मौत #CityStates #Chittorgarh #Rajasthan #DeathDueToElectricShockWhileRepairingPowerLine #SubahSamachar