Bareilly News: करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत, गुस्साए परिजनों ने सब स्टेशन पर शव रखकर किया हंगामा

बरेली के जगतपुर सब स्टेशन पर बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करते समय संविदाकर्मी जावेद (25) की मौत हो गई। गुस्साए परिजन और आसपास के लोग सब स्टेशन पर एकत्र हो गए। मुख्य द्वार पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोश देख सब स्टेशन के कर्मचारी भाग गए। घटना के दो घंटे बाद तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। पुलिस ने समझाया लेकिन परिजन नहीं माने। संविदाकर्मियों के संगठन के पदाधिकारी भी पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने किया हंगामा जगतपुर सब स्टेशन के पैनल में खराबी थी। सब स्टेशन से फोन करके दोपहर डेढ़ बजे संविदाकर्मी जावेद को बुलाया गया था। वह जब काम कर रहे थे अचानक करंट आने से झुलस गए। मौके पर मौजूद कर्मचारी एबुलेंस पर उन्हें लेकर निजी नर्सिंग होम पर पहुंचे लेकिन तब जान नहीं बचाई जा सकी। इसके बाद कर्मचारी जावेद का शव लेकर उनके घर पहुंचे। परिजन उसी एबुलेंस से शव लेकर सब स्टेशन पर आ गए। परिनजों ने हंगामा कर दिया। सब स्टेशन छोड़कर भागे कर्मचारी सब स्टेशन पर एसएसओ और कर्मचारियों ने जब लोगों का गुस्सा देखा तो वे मौके से भाग गए। परिजन जावेद के भाई को नौकरी और परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग कर रहे थे। घटना के करीब ढाई घंटे बाद अधिशासी अभियंता गौरव शुक्ला व अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल जगतपुर चौकी पहुंचे। वहां पर 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद तत्काल और पांच लाख रुपये का चेक बाद में दिए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद लोग शांत हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 16:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत, गुस्साए परिजनों ने सब स्टेशन पर शव रखकर किया हंगामा #CityStates #Bareilly #Electrocution #Electricity #SubahSamachar