Mandi News: भुगतान न होने पर ठेकेदार ने रोका सुंदरनगर सिविल अस्पताल की कॉलोनी का काम
सुंदरनगर (मंडी)। सिविल अस्पताल सुंदरनगर के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को अपने क्वार्टर मिलने के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। वर्ष 2018 में पूर्व सरकार ने सुंदरनगर में सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के लिए क्वार्टर बनाने की प्रकिया शुरू की थी। 2018 में 10 करोड़ की लागत से अस्पताल परिसर में स्टाफ क्वार्टर का निर्माण शुरू किया गया था लेकिन सरकार बदलने के बाद पिछले 3 साल से इसके निर्माण को आगे कोई बजट न मिल सका। 2021-24 तक साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च हो चुके थे। इसमें ठेकेदार को तीन करोड़ रुपये तो मिल गए मगर मार्च 2024 के बाद जब ठेकेदार को बकाया भुगतान नहीं हुआ तो ठेकेदार ने काम बंद कर दिया।बता दें कि सुंदरनगर सिविल अस्पताल में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले वाली कॉलोनी में करीब 40 क्वार्टर पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों के लिए निर्माणाधीन हैं। टाइप-2 के आठ क्वार्टर लगभग बन चुके हैं। इन क्वार्टर पर करीब 50 लाख रुपये खर्च हो जाएं तो पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। इस कॉलोनी के लिए 10 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है। इसमें अभी तक 2.87 करोड़ रुपये मिले हैं। हालांकि एक करोड़ स्वास्थ्य विभाग से और मिले हैं। अभी तक इन क्वार्टरों पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। करीब एक करोड़ रुपये ठेकेदार का बकाया है। स्वास्थ्य विभाग से बजट न मिलने पर ठेकेदार ने काम रोक दिया है।-रोशन ठाकुर, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग सुंदरनगरमातृ-शिशु स्वास्थ्य केंद्र की बची दो करोड़ राशि को अस्पताल प्रबंधन ने स्टाफ क्वार्टर निर्माण के लिए डाइवर्ट करने को लेकर लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव के बाद मंजूरी के लिए विभाग से अनुरोध किया था, जिसे स्वीकृति मिल गई। इसमें 2 करोड़ में से एक करोड़ की राशि लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी गई है जबकि शेष एक करोड़ की राशि कार्य की प्रगति के बाद जारी की जाएगी। इसके बाद भी बजट की आवश्यकता होगी तो विभाग ने उसे उपलब्ध कराने की बात कही है। अस्पताल परिसर के अंदर स्टाफ क्वार्टर बनने से न केवल चिकित्सकों व कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी बल्कि आपातकालीन स्थितियों में इनकी तुरंत उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी।-डॉ. चमन सिंह ठाकुर, प्रभारी सिविल अस्पताल सुंदरनगर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 23:46 IST
Mandi News: भुगतान न होने पर ठेकेदार ने रोका सुंदरनगर सिविल अस्पताल की कॉलोनी का काम #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
