Aligarh News: नगर निगम की मनमानी पर दो गुटों में बंटे ठेकेदार, एक गुट ने की बैठक
अलीगढ़ नगर निगम और ठेकेदारों के बीच चल रही तकरार ने 26 जुलाई को नया मोड़ ले लिया। नगर आयुक्त की बैठक में अध्यक्ष समेत एक बड़े ठेकेदारों के गुट ने बहिष्कार कर दिया। जबकि महामंत्री समेत आठ ठेकेदारों का गुट बैठक में शामिल हुआ। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा और सहमति बनीं। नगर निगम ठेकेदार वेलफेयर सोसायटी ने नगर निगम के निर्माण विभाग द्वारा आगामी निविदाओं में लागू की गई नई नियमावली पर ठेेकेदरों ने आक्रोश व्यक्त किया था। ठेकेदारों ने 128 निविदा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस पर नगर निगम के अफसरों में हड़कंच मच गया। आनन-फानन में शनिवार को हैबिटेट सेंटर में नगर निगम निर्माण विभाग ने नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की अगुवाई में ठेकेदारों की बैठक बुलाई। नगर निगम ठेकेदार वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मो. राशिद आलम ने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने सभी ठेकेदारों से बैठक में शामिल न होने की बात कही। मगर महामंत्री शिव कुमार शर्मा के नेतृत्व में आठ ठेकेदारों का दल बैठक में शामिल हुआ। जिसमें सभी ठेकेदारों ने अपनी मांगों व समस्याओं को रखा। ठेकेदारों का विरोध था कि उनके लिए जो नई नियमावली बनाई गई है उसमें कई बिंदु अनुचित हैं। ठेकेदार निकुंज द्विवेदी ने बताया कि बिल बनने संबंधी और निर्माण पूरा करने की समय सीमा संबंधी बिंदुओं पर राहत का आश्वासन दिया गया है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है। नगर आयुक्त ने ठेकेदारों का व्हाट्सअप ग्रुप तैयार कराया। कहा कि कोई भी समस्या हो, तत्काल ग्रुप पर साझा करें। उसका निदान कराया जाएगा। इस मौके पर धीरज गुप्ता, उमेश शर्मा, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, श्रीनिवास, मनजीत सिंह मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 14:35 IST
Aligarh News: नगर निगम की मनमानी पर दो गुटों में बंटे ठेकेदार, एक गुट ने की बैठक #CityStates #Aligarh #AligarhNagarNigam #Contractors #AligarhNews #SubahSamachar