Varanasi: सड़क पर गड्ढा खोद छोड़ने वाले ठेकेदारों को होगी जेल, पार्किंग नहीं तो बंद होंगे मॉल; सीपी के निर्देश
Varanasi News: यातायात व्यवस्था में बाधक और अतिक्रमण करने वालों पर कमिश्नरेट पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों से कहा कि सड़क निर्माण व मरम्मत के नाम पर गड्ढा खोदकर छोड़ने वाले ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजें। पार्किंग व्यवस्था न होने या मॉल के बाहर वाहन खड़ा करने की स्थिति में शॉपिंग मॉल को बंद कराया जाए। सड़क पर किसी भी प्रकार का वेंडिंग जोन नहीं बनाया जाएगा। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोमवार रात कैंप कार्यालय में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बेहतर बनाए रखने को लेकर बैठक में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने दिशानिर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि नाबालिगों की गुमशुदगी में तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों, प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण हो। तहसील व थाना दिवस पर शिकायतों का राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 00:10 IST
Varanasi: सड़क पर गड्ढा खोद छोड़ने वाले ठेकेदारों को होगी जेल, पार्किंग नहीं तो बंद होंगे मॉल; सीपी के निर्देश #CityStates #Varanasi #MohitAgrawalVaranasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar