Maharajganj News: साझा प्रयासों से ही संचारी रोगों पर नियंत्रण संभव
महराजगंज। संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए अभियान मंगलवार से शुरू कर दिया गया है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। इसके तहत 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए साझा प्रयास जरूरी है। साझा प्रयास से ही संचारी रोगों को काबू में किया जा सकता है। उक्त बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से संचारी रोग नियंत्रण माह के शुभारंभ के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान में लगे सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें। जन जागरूकता के लिए उन्होंने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन भी रवाना किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि अभियान के दौरान लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जानकार दी जाएगी। साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई से लेकर फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा। जनसमुदाय को स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। साथ ही स्वच्छ पेयजल का सेवन करने एवं शौचालय का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, फाइलेरिया और क्षय रोग लक्षण वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर जांच व उपचार के लिए अस्पताल भेजवाएंगी। कुपोषित बच्चों काे भी चिह्नित किया जाएगा। सभी का ब्योरा ई-कवच पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा।उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता परिवार के सभी सदस्यों का आभा आईडी भी बनाएंगी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार, डीटीओ डॉ. वीरेंद्र आर्य, एसीएमओ डॉ. प्रदीप कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह, डिप्टी सीएमओ नीरज लाल कन्नौजिया, डॉ. उमेश चंद्रा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह, अपर जिला मलेरिया अधिकारी अनिल कुमार, कौलेश्वर चौधरी, डीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, राहुल सिंह, नागेन्द्र वीरेंद्र लोहिया संजीव शुक्ला मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 21:05 IST
Maharajganj News: साझा प्रयासों से ही संचारी रोगों पर नियंत्रण संभव #MaharajganjNews #SubahSamachar