Delhi NCR News: जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए जारी अधिसूचना पर विवाद

आंतरिक शिकायत समिति के छात्र सदस्य जेएनयू छात्र संघ चुनाव लड़ने के नहीं होंगे पात्र जेएनयू का डीन छात्र कार्यालय एबीवीपी के इशारे पर कर रहा काम अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव के लिए डीन छात्र कार्यालय की ओर से जारी एक अधिसूचना को लेकर विवाद हो गया है। अधिसूचना के अनुसार आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के छात्र सदस्य चुनाव लड़ने के पात्र नहीं होंगे। इसको लेकर वामपंथी छात्र संगठन द्वारा समर्थित जेएनयू छात्र संघ के पदाधिकारियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अधिसूचना के खिलाफ मंगलवार को डीन छात्र कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि डीओएस ने यह अधिसूचना सोमवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद वेबसाइट पर जारी की। वहीं, अधिसूचना पर तारीख का विवरण 24 अक्तूबर है। अचानक इस अधिसूचना के जारी होने से वामपंथी संगठनों द्वारा संयुक्त तौर पर चुनाव के लिए मैदान में उतारे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की दावेदारी को नियम की आड़ में निशाना बनाया जा सकता है। वहीं, उम्मीदवार 23 अक्तूबर को आईसीसी सदस्य के पद से इस्तीफा दे चुका है। इस मामले पर डीन ऑफ स्टूडेंट्स से भी मुलाकात की गई। हालांकि, उन्होंने कोई संतुष्टि भरा जवाब नहीं दिया उलटा नियमों का हवाला दिया गया। अगर हमारे उम्मीदवार के नामांकन पर कोई कार्रवाई की जाती है तो इस अधिसूचना के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। जेएनयू छात्र संघ की उपाध्यक्ष मनीषा ने कहा कि डीन छात्र कार्यालय एबीवीपी के इशारे पर काम कर रहा है। एबीवीपी को फायदा पहुंचाने के लिए यह अधिसूचना जारी हुई। छात्र संघ के चुनाव में प्रशासन नियमों के नाम पर हस्तक्षेप कर रहा है। इसका पुरजोर विरोध करते है। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अचानक से वेबसाइट पर अधिसूचना जारी करना नियमों के खिलाफ है। वर्ष 2024 में भी महासचिव पद की उम्मीदवारी को रातोंरात प्रशासन ने रद्द कर दिया था। 2017 से हैं नियम : डीन ऑफ स्टूडेंट्स इस संबंध में डीन ऑफ स्टूडेंट्स मनुराधा चौधरी ने कहा कि पहली बार आईसीसी और जेएनयू छात्र संघ के चुनाव एक साथ आयोजित किए जा रहे है। 2017 में जारी दिशा-निर्देशों में स्पष्ट लिखा है कि आईसीसी का सदस्य जेएनयू छात्र संघ और जेएनयू छात्र संघ का सदस्य आईसीसी का चुनाव नहीं लड़ सकता है। इस नियम को सोमवार को वेबसाइट पर डाला गया है। शुक्रवार को ही अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दिए गए थे। अधिक काम होने की वजह से इसे अपलोड नहीं किया गया। छात्रों के नामांकन हमारे पास नहीं आते है। छात्र संघ का चुनाव चुनाव समिति संयोजक कराता है। वहीं, आईसीसी का चुनाव प्रशासन करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए जारी अधिसूचना पर विवाद #ControversyEruptsOverNotificationIssuedForJNUStudentUnionElections #SubahSamachar