Controversy On Movies: विवाद या पीआर स्टंट? इस साल दिनेश विजन की फिल्मों के लिए कंट्रोवर्सी बनी हिट फैक्टर
फिल्मों का विवादों से पुराना नाता रहा है। अक्सर कोई न कोई फिल्म को लेकर विवाद छिड़ जाता है। कई बार इन विवादों का फिल्मों को फायदा होता है, तो कई बार ये विवाद फिल्मों के लिए घातक साबित हो जाते हैं। हालांकि, रिलीज से पहले फिल्मों को लेकर होने वाले विवादों को लेकर कई बार ये भी कहा जाता है कि ये फिल्म को चर्चा में लाने के लिए और थिएटर में दर्शकों को खींचने के लिए मेकर्स का एक पीआर स्टंट होता है। इन दिनों दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स की आगामी फिल्म परम सुंदरी विवादों में घिरी हुई है। कई रिलीज डेट टलने के बाद फाइनली 29 अगस्त को आने वाली यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब दिनेश विजन की फिल्म विवादों में घिरी हो। खासकर इस साल रिलीज हुई मैडॉक की लगभग हर फिल्म को लेकर ही रिलीज से पहले विवाद हुआ है, जिससे फिल्मों को जबरदस्त पब्लिसिटी भी मिली है और विवाद के बाद रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही है। ऐसे में अब सवाल ये ही उठता है कि क्या विवाद, फिल्मों को हिट कराने का एक नया पीआर स्टंट बन गए हैं। जानते हैं मैडॉक की इस साल रिलीज हुई किन फिल्मों पर छिड़े विवाद।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 10:25 IST
Controversy On Movies: विवाद या पीआर स्टंट? इस साल दिनेश विजन की फिल्मों के लिए कंट्रोवर्सी बनी हिट फैक्टर #Bollywood #Entertainment #National #DineshVijanFilmsControversy #ChhavaMovieControversy #BholChookMaafFilmNews #TehranDineshVijanMovie #SkyForceMovieUpdates #ParmSundariControversy #MaddockFilmsControversies #SubahSamachar