Panchkula News: बब्बू मान के गीत के टाइटल पर विवाद
संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। गायक बब्बू मान के तीन दिन पहले लॉन्च हुए नए गीत के टाइटल पर विवाद खड़ा हो गया है। गीत के बोल और म्यूजिक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं लेकिन गीत के टाइटल को लेकर हिंदू संगठनों के साथ-साथ उनके फेंस में भी रोष है। बब्बू मान द्वारा गीत के रखे ब्लैक दिवाली टाइटल को लेकर हिंदू संगठनों में रोष है। शिव सेना नेता अमित अरोड़ा ने कहा कि दिवाली को काली कहना या लिखना यह सनातनियों की आस्था के साथ खिलवाड़ है। उनका कहना है कि दिवाली सनातन की आस्था का प्रतीक है। वहीं, इंस्टाग्राम पर फैंस ने बब्बू मान को लिखा है कि उन्होंने जो गीत लॉन्च किया है, उसके बोल भी अच्छे हैं लेकिन टाइटल हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कमेंट में लिखा है कि गाने का टाइटल बदला जाए। इस गीत को यूट्यूब पर तीन दिन पहले बब्बू मान ने अपने ऑफिशियल चैनल पर लॉन्च किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 16:52 IST
Panchkula News: बब्बू मान के गीत के टाइटल पर विवाद #ControversyOverBabbuMaan'sSongTitle #SubahSamachar