Pilibhit News: धार्मिक स्थल को लेकर विवाद, हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा, हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश

पीलीभीत कीकेजीएन टू कॉलोनी में एक पुराने धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर बृहस्पतिवार को तनावपूर्ण स्थिति बन गई। हिंदूवादी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने धार्मिक स्थल पर निर्माण सामग्री डलवाकर काम शुरू कराया तो दूसरे समुदाय के लोग विरोध में उतर आए। मामला बढ़ने पर नगर पालिका, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण रोकने का आदेश दिया। इससे नाराज पदाधिकारियों ने टनकपुर हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया, इसे प्रशासन ने समझा-बुझाकर खुलवाया। बृहस्पतिवार सुबह हिंदू जागरण मंच व हिंदू महासभा से जुड़े पदाधिकारी कॉलोनी में स्थित धार्मिक स्थल पर पहुंचे और वहां सफाई कराने के साथ ही निर्माण सामग्री डलवाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध जताते हुए डीएम को शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा गया कि जिस भूमि पर निर्माण हो रहा है, वह नजूल की है। नगर पालिका के अभिलेखों में दर्ज है, इसलिए वहां निर्माण कार्य पूरी तरह अवैध है। माहौल बिगड़ने की आशंका जताते हुए हस्तक्षेप की मांग की। डीएम ने मामले की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया। नजूल की है भूमि इसी दौरान नगर पालिका व राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई और निर्माण रोकने को कहा। बात बढ़ने पर पदाधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय पहुंचे। जहां अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भूमि नजूल की है, ऐसे में नियमानुसार अनुमति लिए बिना कोई निर्माण नहीं किया जा सकता। इस चेतावनी से नाराज पदाधिकारी टनकपुर हाईवे स्थित नकटादाना चौराहे पर दरी बिछाकर जाम लगाने पहुंच गए। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी व कोतवाली और सुनगढ़ी थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मना करने के बावजूद पदाधिकारी रस्सी बांधकर हाईवे जाम करने पर अड़े रहे और अफसरों से नोकझोंक भी हुई। हालांकि अधिकारियों के कहने के बाद पदाधिकारी मान गए और जाम खुल सका।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 00:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: धार्मिक स्थल को लेकर विवाद, हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा, हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश #CityStates #Crime #Pilibhit #UttarPradesh #Ruckus #ReligiousPlace #HinduOrganizations #SubahSamachar