Convention Center Controversy: कन्वेंशन सेंटर के नामकरण पर राजनीति गरमाई, सांसद को सौंपेंगे मांग पत्र का बंडल

कानपुर में चुन्नीगंज स्थित कन्वेंशन सेंटर के नामकरण पर भाजपा के अंदर राजनीति गरमा गई है। सांसद रमेश अवस्थी की ओर से सेंटर का नाम पूर्व सांसद और राष्ट्रीय व्यापारी नेता श्याम बिहारी मिश्र के नाम पर रखने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा गया था। इसके जवाब में नगर आयुक्त की ओर से भेजे पत्र के बाद चर्चा तेज हो गई है। पत्र में नगर आयुक्त ने लिखा है कि दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर सेंटर का नाम रखने का एक सुझाव पूर्व में आया था। वहीं, सांसद के पत्र के जवाब में महापौर प्रमिला पांडेय की ओर से जो पत्र दिया गया है उसमें उन्होंने कन्वेंशन सेंटर का नाम सुषमा स्वराज के नाम पर रखे जाने का फैसला लिए जाने की बात लिखी है। इसी विरोधाभास के चलते मामले ने तूल पकड़ लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 09:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Convention Center Controversy: कन्वेंशन सेंटर के नामकरण पर राजनीति गरमाई, सांसद को सौंपेंगे मांग पत्र का बंडल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurPolice #ChunniganjConventionCentre #RameshAwasthi #MayorPramilaPandey #SubahSamachar