माघ मेले में धर्मांतरण मामला : आशीष को मोनिश, नरेश को बना दिया समीर

मदरसा शिक्षक महमूद हसन गाजी लंबे समय से धर्मांतरण में लगा हुआ था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है। यहां तक कि साथ गिरफ्तार रैकेट के दोनों सदस्यों का भी उसने ही धर्म परिवर्तन कराया था। उसने आशीष को मो. मोनिश जबकि नरेश को समीर बना दिया था। मोनिश ने पूछताछ में बताया कि गाजी के संपर्क में आने के बाद ही करीब दो साल पहले उसने इस्लाम स्वीकार कर लिया था। उसने बताया कि वह मुंबई में रहता था। उसका फूफा सुभाष कुमार गुप्ता मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला है और फिलहाल करेली में रहकर वैन चलाता है। वह करेली में जीटीबी नगर में किराये पर रहता है और गाजी का पड़ोसी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




माघ मेले में धर्मांतरण मामला : आशीष को मोनिश, नरेश को बना दिया समीर #CityStates #Prayagraj #ReligionConversion #MaghMela2023 #MaghMelaPrayagraj #SubahSamachar