Maihar News: धर्मांतरण को लेकर भड़का विवाद, महिलाओं ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगाए, थाने पहुंची भीड़

शहर के देवधरा तालाब कटिया के पास स्थित विवेक नगर में धर्मांतरण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। यहां कुछ हिंदू महिलाओं ने आरोप लगाया है कि क्रिश्चियन पादरी और उनके सहयोगी उन्हें पैसों और मदद का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहे थे। महिलाओं का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार उनके घरों में आकर धर्म बदलने का दबाव बनाया जा रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मोहल्ले में हंगामा हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी। मैहर के विवेक नगर की कई महिलाओं ने एकजुट होकर मैहर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि धर्म परिवर्तन के लिए उन्हें पैसों, नौकरी और अन्य मदद का प्रलोभन दिया जा रहा था। महिलाओं ने यह भी बताया कि जब वे शिकायत करने निकलीं, तो रास्ते में कुछ क्रिश्चियन महिलाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की और झूमाझटकी की, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ये भी पढ़ें:MP Weather Today:मध्य प्रदेश में फिर बारिश का दौर, आज कई जिलों में अलर्ट, अगले दो दिन तक रहेगा असर मामले की खबर लगते ही स्थानीय लोग और हिंदू संगठन भी मौके पर पहुंच गए और धर्मांतरण के प्रयास का जोरदार विरोध करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विवेक नगर कटिया में धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा है और वहां विवादित स्थिति निर्मित हो गई है जिसके बाद मौके पर पुलिस बल भेजा गया और कुछ लोगों को मैहर थाना ले आया गया है। शिकायत के आधार पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा गया है। इधर मामले को लेकर हिंदू नेता महेश तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में पहले भी इस तरह के प्रयास हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण जैसी गतिविधियां सामाजिक के लिए खतरा हैं और प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाना चाहिए हमने मांग की है कि जो लोग भोले-भाले लोगों को लालच देकर धर्म बदलवाने का प्रयास करते हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए जिससे कि धर्म परिवर्तन रोका जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maihar News: धर्मांतरण को लेकर भड़का विवाद, महिलाओं ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगाए, थाने पहुंची भीड़ #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Maihar #ConversionControversyEruptsInMaihar #WomenLevelAllegations #Conversion #DevdharaTalabKatia #VivekNagar #Christian #ConversionByInducement #MaiharKotwaliPoliceStation #HinduOrganization #SocialMedia #SubahSamachar