Prayagraj : भगोड़े जाकिर नाइक की किताबें भी बांटता था धर्मांतरण रैकेट, जांच दौरान खुलासा

माघ मेले में धर्मांतरण कराने वाला रैकेट भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की किताबें भी बांटता था। पुलिस की जांच में तो यह बात सामने आई है। रैकेट के गिरफ्तार सरगना व दो सदस्यों के कब्जे से बरामद साहित्य में भी जाकिर की एक किताब शामिल है। इस जानकारी को पुलिस ने इंटेलिजेंस समेत अन्य जांच एजेंसियों से भी साझा किया है। खुलासे के दौरान पुलिस अफसरों ने बताया था कि आरोपियों के कब्जे से 204 किताबें बरामद हुई थीं। सूत्राें का कहना है कि जांच पड़ताल में एक बेहद अहम जानकारी सामने आई। पता चला कि बरामद किताबाें में से एक किताब भगोड़े जाकिर नाइक की भी है। इस किताब पर 2013 अंकित है।फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि इसका शीर्षक क्या था। हालांकि यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। मामले की विवेचना में जुटी दारागंज पुलिस की ओर से इसकी सूचना आईबी समेत अन्य जांच एजेंसियों काे दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : भगोड़े जाकिर नाइक की किताबें भी बांटता था धर्मांतरण रैकेट, जांच दौरान खुलासा #CityStates #Prayagraj #ZakirNaik #ReligionConversion #MaghMelaPrayagraj #SubahSamachar