Balrampur: सामरी में चंगाई सभा की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में
बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के इदरीपाठ गांव में चंगाई सभा (हीलिंग मीटिंग) के नाम पर धर्मांतरण कराए जाने के सूचना पर एसडीएम करुण डहरिया एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा। चंगाई सभा में बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्मांतरण कराने की शिकायतस्थानीय ग्रामीण एवं भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने दी थी। जिस पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। कथित चंगाई सभा में लगभग 30 महिलाएं और 35 पुरुष मौजूद थे। सुबह 10 बजे के करीब जब स्थानीय लोगों एवं भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं को चंगाई सभा में धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी मिली तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासन को दी गई, जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक वहां हंगामे के बाद दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। चंगाई सभा में एक विकलांग को चलवाने का दावा किया जा रहा था, वहीं कमर दर्द ठीक करने की बात कही जाती थी। वहीं अन्य बीमारियों को भी ठीक करने की बात चंगाई सभा में हो रही थी। चंगाई सभा में जनपद का एक कर्मचारी एवं वन विभाग का एक कर्मचारी मौजूद था। पुलिस ने घर के मालिक एवं एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है। चंगाई सभा में धर्मांतरण होने की सूचना पर एसडीएम, एसडीओपी थाना प्रभारी एवं भाजपा युवा मोर्चा के नेता मौके पर पहुंचे। थेसामरी थाना प्रभारी विजय प्रताप ने कहा कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। भाजपा युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेता अंकुश सिंह ने कहा कि धर्मांतरण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा की चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण का खेल चल रहा था। सूचना पर हम लोग पहुंचे थे। चंगाई सभा में गंभीर गंभीर बीमारियों को ठीक करने का दावा कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा था। धर्मांतरण का लंबे समय से चल रहा है खेल स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से धर्मांतरण का खेल इसी प्रकार से बीमारी ठीक करने के नाम पर चल रहा है। कई लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण भी कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 18:46 IST
Balrampur: सामरी में चंगाई सभा की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में #CityStates #Chhattisgarh #ReligiousConversion #SubahSamachar