Siddharthnagar News: मेडिकल कॉलेज में छह बेड एचडीयू को इमरजेंसी आईसीयू में बदलें

संवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज का मंगलवार को इमरजेंसी स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. एल डी मिश्र ने निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने इमरजेंसी विभाग, पैथोलॉजी विभाग, रेडियोलॉजी विभाग, ब्लड बैंक आदि संबंधित विभागों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद उनके द्वारा इमरजेंसी में हुए कार्यों की सराहना की गई। इस दौरान निर्देश किए कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए छह बेड एचडीयू को इमरजेंसी आईसीयू में बदला जाए।इस दौरान बताया गया कि पूर्व में माह नवंबर 2023 में जब निरीक्षण किया गया था, तो विभाग में बहुत सारी खामियां थी। इसको वर्तमान में काफी हद तक पूर्ण कर लिया गया हैं। उनके द्वारा बने स्ट्रक्चर में कुछ बदलाव करने की सलाह दी गई है। उन्होंने रेड जोन को ट्रायज एरिया, येलो जॉन को रेड एरिया, ग्रीन जोन को येलो एरिया एवं इमरजेंसी जनरल वार्ड को एडिशनल येलो एरिया एवं ग्रीन एरिया में कन्वर्ट करने की सलाह दी गई। इमरजेंसी विभाग में मेजर ओटी बनाने के लिए जगह को चिह्नित कर निर्देशित किया गया। कुछ मशीनों के जैसे एबीजी मशीन उपलब्ध कराने की सलाह दी। साथ ही 6 बेड एचडीयू को इमरजेंसी आईसीयू में कन्वर्ट करने की सलाह भी दी गई। एकेडमिक ब्लॉक के लेक्चर हॉल वन में ट्रेनिंग सेशन लिया गया। इसमें प्रधानाचार्य डॉ. राजेश मोहन, सीएमएस एके झा, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मो. नौशाद आलम एवं इमरजेंसी नोडल ऑफिसर डॉक्टर सीबी पांडेय एवं अन्य सदस्य संकाय, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट आदि आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 08, 2025, 23:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: मेडिकल कॉलेज में छह बेड एचडीयू को इमरजेंसी आईसीयू में बदलें #ConvertSixBedHDUIntoEmergencyICUAtMedicalCollege #SubahSamachar