Karnal News: एनडीआरआई में दीक्षांत समारोह 20 को

190 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री माई सिटी रिपोर्टर करनाल। राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) करनाल का 21वां दीक्षांत समारोह 20 मार्च को होगा। इसमें संस्थान 190 छात्रों को डिग्री देगा। संस्थान ने शैक्षणिक पखवाड़ा शुरू कर दिया है, जो 19 मार्च तक चलेगा।एनडीआरआई के निदेशक एवं कुलपति डॉ. धीर सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में बीटेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) के 30 छात्र, 90 परास्नातक छात्र और 70 पीएचडी छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। शैक्षणिक पखवाड़ा मंगलवार से शुरू कर दिया गया है, जो 19 मार्च तक चलेगा। इस दौरान छात्रों की ओर से एक नवाचार और रचनात्मकता प्रतियोगिता होगी, इसके बाद आठ मार्च को महिला दिवस मनाया जाएगा। 10 मार्च को डॉ. केके. अय्या मेमोरियल ओरेशन व्याख्यान, 11 मार्च को डॉ. डी. सुंदरेसन मेमोरियल ओरेशन और 13 मार्च को एनएन दस्तूर मेमोरियल ओरेशन होगा। सर्वश्रेष्ठ प्रभाग प्रस्तुतियां और मास्टर्स और पीएचडी की सर्वश्रेष्ठ थीसिस को भी प्रस्तुत किया जाएगा। 19 मार्च को प्रबंधन बोर्ड की बैठक होगी और इसी दिन दीक्षांत समारोह होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: एनडीआरआई में दीक्षांत समारोह 20 को #ConvocationCeremonyAtNDRIOn20th #SubahSamachar