दीक्षांत समारोह : पदक पाकर खुशी से झूम उठे मेधावी, अभिभावक हुए गदगद

मेरठ। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छात्र-छात्राओं को उपाधियां व मेधावियों को पदक प्रदान किए। कुलाधिपति द्वारा पदक पाकर मेधावी छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे और उनके साथ आए अभिभावक गदगद हो गए। अभिभावकों ने साफ कहा कि अपनी मेहनत से बच्चों ने उनका नाम रोशन किया है। यह पल पूरे जीवनभर खुशी देता रहेगा। अधिकांश मेधावियों ने कृषि वैज्ञानिक बनकर देश में कृषि के विकास के लिए काम करने की इच्छा जताई। कुलाधिपति ने 583 में से 406 छात्रों और 177 छात्राओं को उपाधियां प्रदान की। 70 प्रतिशत छात्र व 30 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। इनमें छात्रों में स्नातक के 294, परास्नातक के 77, पीएचडी के 35 को उपाधि दी गई। जबकि छात्राओं में स्नातक की 105, परास्नातक की 54 व पीएचडी की 17 उपाधि दी गई। प्रायोजित स्वर्ण पदक चार दिए गए। नौ छात्र व 13 छात्राओं को पदक प्रदान किए गए। इनमें 59 प्रतिशत छात्रा व 41 प्रतिशत छात्र हैं।डॉ. अनुराग पटेल को मिला कुलाधिपति स्वर्ण पदक व कुलपति स्वर्ण पदकशाहजहांपुर निवासी डॉ. अनुराग पटेल को बीवीएससी एंड एएच में कुलाधिपति स्वर्ण पदक और कुलपति स्वर्ण पदक मिला। वे अभी भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) बरेली से पोस्टग्रेजुएशन कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व माता-पिता को दिया। उन्होंने बताया कि इस सफलता से शिक्षक व माता-पिता बहुत खुश हैं। भविष्य में किसानों के लिए नया कुछ करने की इच्छा है। पशुओं का उपचार कम दाम में कर पाऊं, ऐसी तकनीक विकसित करने का प्रयास करूंगा। वे किसानों के हित में लगातार कार्य करेंगे।सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं डॉ. अंकित कौशिकगाजियाबाद निवासी डॉ. अंकित कौशिक ने बीवीएससी एंड एएच में कुलपति रजत पदक प्राप्त किया है। इस सफलता से उनके माता-पिता खासे खुश हैं। उन्होंने बताया कि आगे चलकर वह सिविल सर्विस में सफलता हासिल करना चाहते हैं। प्रशासनिक सेवा में जाकर वे समाज के लिए कुछ नया करना चाहते हैं, जिससे लोगों का जीवन आसान बन सकें।किसानों का जीवन आसान बनाएंगे डॉ. श्रेया मिश्राइटावा निवासी डॉ. श्रेया मिश्रा को बीवीएससी एंड एच में कुलपति कांस्य पदक मिला। उन्होंने बताया कि मैँ भविष्य में वैज्ञानिक बनकर ऐसी खोज करना चाहती हूं, जिससे किसानों व पशुपालकों का जीवन आसान हो। ऐसा कार्य करना है जिससे हमारे जीवन में पशुओं की उपयोगिता बढ़ सकें। इसके लिए वे उच्च शिक्षा हासिल करेंगी और किसान हित में काम करेंगी।एंटरप्रिन्योर बनना है रुचि कुमारी का लक्ष्यबरेली निवासी रुचि कुमारी को बीएससी ऑनर्स कृषि को कुलपति स्वर्ण पदक मिला है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने बताया कि वे भविष्य में एंटरप्रिन्योर बनना चाहती है। इसके लिए एमबीए कर रही है और देश के टॉप उद्यमियों में अपना नाम शामिल कराना लक्ष्य है।पदक पाने वाले मेधावियों की सूचीछात्र का नाम पाठ्यक्रम पदक का नामअनुराग पटेल बीवीएससी एंड एएच कुलाधिपति स्वर्ण पदक व कुलपति स्वर्ण पदकअंकित कौशिक बीवीएससी एंड एएच कुलपति रजत पदकश्रेया मिश्रा बीवीएससी एंड एएच कुलपति कांस्य पदकरुचि कुमारी बीएससी ऑनर्स कृषि कुलपति स्वर्ण पदकरश्मि सिंह बीएससी ऑनर्स कृषि कुलपति रजत पदकइशिता तोमर बीएससी ऑनर्स कृषि कुलपति कांस्य पदकअर्शिया शर्मा बीएससी ऑनर्स उद्यान कुलपति स्वर्ण पदक व जावित्री देवी मेमोरियल स्वर्ण पदकसचिन यादव बीएससी ऑनर्स उद्यान कुलपति रजत पदकस्वप्निल गुप्ता बीएससी ऑनर्स उद्यान कुलपति कांस्य पदकअदिति त्रिवेदी बीटेक कृषि अभियांत्रिकी कुलपति स्वर्ण पदक व ठा. शशिपाल सिंह मेमोरियल स्वर्ण पदकसत्यम तिवारी बीटेक कृषि अभियांत्रिकी कुलपति रजत पदकरवि यादव बीटेक कृषि अभियांत्रिकी कुलपति कांस्य पदकहर्षिता सिंह बीटेक जैव प्रौद्योगिकी कुलपति स्वर्ण पदकयोग्या सिंह बीटेक जैव प्रौद्योगिकी कुलपति रजत पदककीर्ति सिंह बीटेक जैव प्रौद्योगिकी कुलपति कांस्य पदकरेशू राजपूत बीटेक दुग्ध अभियांत्रिकी कुलपति स्वर्ण पदक व सरिता मेमोरियल स्वर्ण पदकपंकज कुमार बीटेक जैव प्रौद्योगिकी कुलपति रजत पदकनिधि राजपूत बीटेक जैव प्रौद्योगिकी कुलपति कांस्य पदकसुमित दुबे बीटेक खाद्य अभियांत्रिकी कुलपति स्वर्ण पदक व प्राे. शमशेर स्वर्ण पदकखुशी त्यागी बीटेक खाद्य अभियांत्रिकी कुलपति रजत पदकसिदरा जमीर बीटेक खाद्य अभियांत्रिकी कुलपति कांस्य पदकपहली बार दिए गए चार प्रायोजित पदककृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहली बार चार प्रायोजित पदक दिए गए। इनमें अदिति त्रिवेदी बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी) को ठाकुर शशिपाल सिंह मेमोरियल स्वर्ण पदक, सुमित दुबे बीटेक (खाद्य अभियांत्रिकी) को प्रो. शमशेर स्वर्ण पदक, अर्शिया शर्मा बीएससी (ऑनर्स) उद्यान को जावित्री देवी मेमोरियल स्वर्ण पदक तथा रेशू राजपूत बीटेक (दुग्ध अभियांत्रिकी) को सरिता मेमोरियल स्वर्ण पदक मिले।दीक्षांत समारोह के बाद राज्यपाल ने ली समीक्षा बैठकदीक्षांत समारोह के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक हुई। राज्यपाल ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिसर साफ-स्वच्छ, सुरक्षित तथा ड्रग्स एवं नशामुक्त होना अनिवार्य है। इन बिंदुओं पर समग्रता के साथ कार्रवाई की जाए। बैठक में छात्रावास, विश्वविद्यालय मैस, खेल का मैदान, क्लास रूम, अध्यापक एवं छात्र अनुपात, खाली पदों को भरे जाने आदि बिंदुओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक एक आदर्श नागरिक के रूप में अपने आपको प्रस्तुत करें, जिससे छात्र-छात्राएं आपसे प्रेरित हो। छात्र-छात्राओं को स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में सहभागी बनाए। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में लगी ओडीओपी, एफपीओ में विभिन्न जनपदों की उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राज्यपाल को विश्वविद्यालय द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण और उसके द्वारा हो रहे लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया। राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित मिलेट्स प्रसंस्करण केन्द्र का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत, जिलाधिकारी डाॅ. वीके सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, कुलसचिव डाॅ. रामजी सिंह, निदेशक प्रसार डाॅ. पीके सिंह आदि मौजूद रहे। सुनीलकैथवास.कृषिविश्वविद्यालयकेदीक्षांतसमारोहमेंडिग्रीप्राप्तकरनेकीखुशी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दीक्षांत समारोह : पदक पाकर खुशी से झूम उठे मेधावी, अभिभावक हुए गदगद #Convocation:MeritoriousStudentsRejoiceAfterReceivingMedals #ParentsOverwhelmed #SubahSamachar