Cooking Hacks: सब्जी को लंबे समय तक फ्रेश रखने से लेकर चाकू की धार तेज करने तक, ये लाइफ हैक्स बनाएंगे काम आसान

Cooking Hacks: हमारे रोजमर्रा के कई काम ऐसे होते हैं, जिन्हें हम काफी आसानी से कर सकते हैं। हालांकि, जानकारी न होने के कारण इन छोटी-छोटी चीजों को करने में हमारा समय काफी बर्बाद हो जाता है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ खास तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने कुछ छोटो छोटे कामों को आसान बना सकते हैं। इस बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है। आइए जानते हैं - अंडों को छीलने का तरीका अंडों को उबालने के बाद उसको छीलते समय लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आप अंडों को उबालने के बाद आसानी से छीलना चाहते हैं। ऐसे में उबलने के बादअंडों को क्रैक करें। उसके बाद उसे थोड़ी देर के लिए ठंडे पानी में रख दें। इसके बाद आप आसानी से अंडों को छील सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 17:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cooking Hacks: सब्जी को लंबे समय तक फ्रेश रखने से लेकर चाकू की धार तेज करने तक, ये लाइफ हैक्स बनाएंगे काम आसान #Utility #National #CookingHacks #IndianCookingHacks #5MinuteCookingHacks #OutdoorCookingHacks #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #SubahSamachar