Coolie Vs War2: मेगा बॉक्स ऑफिस क्लैश पर भी चादर ताने सो रहे ऋतिक के फैंस, बोले- 'वॉर 2 पहले ही ब्लॉकबस्टर है'
बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन की फिल्म का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से होगा। हाल ही में 'कुली' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट पर अपडेट दिया। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुली' 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' भी रिलीज होगी। इस मेगा क्लैश में कौन सी फिल्म बाजी मारेगी यह तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल जान लेते हैं कि बॉक्स ऑफिस के इस महामुकाबले पर नेटिजन्स क्या कह रहे हैं Coolie VS War2:रजनीकांत की 'कुली' को लेकर आया बड़ा अपडेट, 'वार 2' के निर्माताओं की बढ़ी चिंताएं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 09:16 IST
Coolie Vs War2: मेगा बॉक्स ऑफिस क्लैश पर भी चादर ताने सो रहे ऋतिक के फैंस, बोले- 'वॉर 2 पहले ही ब्लॉकबस्टर है' #Bollywood #National #CoolieVsWar2Clash #SubahSamachar