Tehri News: धार्मिक और पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखने में मांगा सहयोग

विश्व पर्यटन दिवस पर मंदिरों और पर्यटक स्थलों में चलाया स्वच्छता अभियाननई टिहरी। विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग की ओर से धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने लोगों से धार्मिक व पर्यटन स्थलों को स्वच्छ व सुंदर बनाएं रखने में सहयोग करने को कहा। पर्यटन का सतत विकास की थीम पर स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला पर्यटन अधिकारी राणा ने कहा कि धार्मिक व पर्यटन स्थलों हमारे प्रदेश की पहचान हैं। स्वच्छता का अभाव होने से प्रदेश, धार्मिक व पर्यटन स्थलों छवि खराब होती है। सभी लोगों अपनी नैतिक जिम्मेदारी से धार्मिक व पर्यटक स्थलों में स्वच्छता बनाएं रखे। सुरकंडा, कुंजापुरी, चंद्रबदनी मंदिर में मंदिर समिति स्थानीय, पर्यटन विभाग, व्यापारी, टिहरी झील तट पर एडीबी परियोजना, बोट यूनियन, राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान नई टिहरी के छात्रा व कर्मियों, पर्यटक स्थलों पर नगर पंचायत व नगर पालिका के कर्मियों, मुनिकीरेती गंगा नदी तट पर राफ्टिंग प्रबंधन समिति ने स्वच्छता अभियान चलाया। पर्यटन अधिकार राणा ने बताया सामूहिक प्रयासों से लगभग 30 क्विंटल कचरा एकत्रित किया गया। इस मौके पर उम्मेद राणा, दर्मियान नेगी, संदीप पंवार, विपिन चौहान, संजय, बलवंत आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: धार्मिक और पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखने में मांगा सहयोग #CooperationSoughtInKeepingReligiousAndTouristPlacesClean #SubahSamachar