Chamoli News: योजनाओं के प्रचार के लिए सहकारिता ज्ञान रथ रवाना

गोपेश्वर। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर से एटीएम वैन सहकारिता ज्ञान रथ रवाना किया गया। सहकारी समिति उत्तराखंड चमोली के जिला सहायक निबंधक बैशाख सिंह राणा और जिला सहकारी बैंक चमोली के महाप्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि सहकारिता रथ नौ नवंबर तक जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में सहकारिता विभाग से संबंधित राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा। इस मौके पर बैंक के उपमहाप्रबंधक विश्व विजय सिंह, अनुभाग अधिकारी रोहन प्रताप सिंह, संजय सिंह, गौरव चंद्र, शैलेंद्र रावत, नीरज हर्षपाल, नितिन नेगी, अमित बडोनी, अंशुल, मधु कुंवर, चित्रा भट्ट, सुंदर राणा आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 17:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: योजनाओं के प्रचार के लिए सहकारिता ज्ञान रथ रवाना #CooperativeKnowledgeChariotDepartsForPromotionOfSchemes #SubahSamachar