Corona Alert: बंगाल में बीएफ.7 सब-वैरिएंट के चार मामले मिले, सभी अमेरिका से आए थे

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के स्वरूप बीएफ.7 के चार मामले मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी अमेरिका से आए थे। उन्होंने बताया कि हाल ही में अमेरिका से लौटे चार लोगों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पुष्टि हुई कि वे कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित थे। चारों मरीजों की हालत स्थिर है। अधिकारी ने बताया कि चार लोगों में से तीन नदिया जिले के हैं, जबकि एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में कोलकाता में रहता है। पिछले हफ्ते एक विदेशी नागरिक सहित दो व्यक्तियों कोकोलकाता हवाई अड्डे पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। इसमें पुष्टि हुई है कि वे ओमिक्रॉन के BF.7 सबवैरिएंट से संक्रमित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 22:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Corona Alert: बंगाल में बीएफ.7 सब-वैरिएंट के चार मामले मिले, सभी अमेरिका से आए थे #IndiaNews #National #CoronaAlert #CovidSubvariantBf7 #Bengal #HealthDepartment #SubahSamachar