Coronavirus in Kanpur: कोलकाता से लौटकर आया आईआईटी छात्र कोविड पॉजिटिव
कोलकाता से लौटकर आए कानपुर आईआईटी छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा गया है। कोरोना वैरिएंट बीएफ.7 को लेकर जारी अलर्ट के बाद यह पहला सैंपल है जिसे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि संक्रमित की जांच निजी पैथोलॉजी में हुई थी। उसे कोई विशेष लक्षण नहीं हैं लेकिन आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके संक्रमण का ब्यौरा लिया है। इसके साथ ही उसके संपर्क में आने वालों की भी मॉनीटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मंगलवार को 1940 कोरोना संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सिर्फ एक सैंपल लिया गया। उर्सला में 36 सैंपल और निजी पैथोलॉजी में 11 सैंपल लिए गए। सबसे अधिक 1892 सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए। नगर में अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो हो गई है। नगर में अब तक कुल 94629 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 11543 अस्पतालों और 81160 होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 22:40 IST
Coronavirus in Kanpur: कोलकाता से लौटकर आया आईआईटी छात्र कोविड पॉजिटिव #CityStates #Kanpur #UpNews #Coronavirus #CoronavirusNews #CoronavirusUpdate #CovidPositive #SubahSamachar