राहत: देश के एक भी जिले में कोरोना का यलो अलर्ट नहीं, 500 से ज्यादा जिलों में बीते हफ्ते कोई केस नहीं मिला
देश के एक भी जिले में कोरोना का यलो अलर्ट नहीं है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सप्ताह समीक्षा रिपोर्ट में पता चला है कि सभी जिलों में कोरोना का संक्रमण पांच फीसदी से नीचे है। वर्तमान में संक्रमण की राष्ट्रीय दर 0.19 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.14 फीसदी है। समीक्षा बैठक में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के अधिकारियों ने बताया कि 20 से 23 दिसंबर के बीच चीन कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते देश में एहतियात बरतनी शुरू हुई। 24 से 30 दिसंबर के बीच देश की जिला और राज्यवार रिपोर्ट से पता चला है कि देश के 500 से भी अधिक जिलों में इस अवधि के दौरान एक भी सैंपल कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। बैठक में अधिकारियों ने इस स्थिति को भारत के लिए काफी बेहतर बताया है। साथ ही सलाह दी है कि कोविड सतर्कता नियमों का पालन करने से संक्रमण को यहीं रोक कर रखा जा सकता है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, देश के 693 जिलों की रिपोर्ट हमारे पास है। इनमें से अधिकांश जिलों में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर शून्य है, जबकि कुछ जिलों में यह एक फीसदी तक है। 173 नए मामले मिले, 207 मरीज हुए स्वस्थ साल के पहले दिन रविवार को देश में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा संख्या संक्रमण से ठीक होने वालों की दर्ज की गई। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक जनवरी को देश में कोरोना के 173 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 207 मरीज स्वस्थ हुए। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,78,822 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,670 रह गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 06:53 IST
राहत: देश के एक भी जिले में कोरोना का यलो अलर्ट नहीं, 500 से ज्यादा जिलों में बीते हफ्ते कोई केस नहीं मिला #IndiaNews #National #CovidYellowAlert #SubahSamachar