Kullu News: थाटीबीड़ के लिए शुरू हुई निगम की बस सेवा, पैदल सफर से मिलेगी राहत
आपदा के बाद से बंद थी सेवा, सुबह किया ट्रायल, शाम को भेजी सरकारी बस आम लोगों के साथ स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को मिलेगी राहत संवाद न्यूज एजेंसी बंजार (कुल्लू)। आपदा प्रभावित बंजार के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बस सेवाएं बहाल होने लगी हैं। मंगलवार से बंजार से थाटीबीड़ के लिए सरकारी बस सेवा शुरू हो गई है। इसके लिए एचआरटीसी ने सुबह के समय बस का ट्रायल किया जो सफल रहा है। शाम को 4:30 बजे बंजार से थाटीबीड़ रूट पर बस भेजी गई। बस चलने से लोगों को पैदल सफर से राहत मिलेगी। वहीं स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को भी सुविधा मिलेगी।जानकारी के अनुसार जुलाई माह से इस रूट पर बस सेवा ठप थी और लोग टैक्सियों में ही सफर करने को मजबूर थे। बीमार लोगों को भी टैक्सी से ही अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा था। इसके अलावा लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर हाईवे-305 पर आकर बस पकड़नी पड़ रही थी। लोक निर्माण विभाग ने सड़क को दुरुस्त कर एचआरटीसी को बस चलाने की हरी झंडी दे दी है। ऐसे में निगम ने मंगलवार सुबह ही रूट पर बस का ट्रायल किया था। बस बिना किसी रुकावट के थाटीबीड़ पहुंची। पांच माह बाद बस के गंतव्य तक आने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। एचआरटीसी बंजार के अड्डा प्रभारी दीप चंद ने कहा कि ट्रायल के बाद बंजार से थाटीबीड़ के लिए बस का संचालन शुरू कर दिया है। कहा कि आपदा के बाद ही यह बस शुरू हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 18:33 IST
Kullu News: थाटीबीड़ के लिए शुरू हुई निगम की बस सेवा, पैदल सफर से मिलेगी राहत #CorporationBusServiceStartedForThatibird #ReliefFromWalking #SubahSamachar
