Kullu News: समयसारिणी से नहीं दौड़ रहीं निगम की बसें

लाहौल में देरी से बसों के प्रस्थान के कारण यात्री देररात को पहुंच रहे घरघाटी के लोगों ने परिवहन निगम के खिलाफ जताया रोष संवाद न्यूज एजेंसीउदयपुर (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय क्षेत्र लाहौल घाटी में परिवहन निगम की बसों में आवागमन को लेकर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की शिकायत है कि बसों को समयसारिणी के अनुसार नहीं चलाया जा रहा है। शनिवार को दोपहर बाद 4:30 बजे केलांग से उदयपुर की ओर चलने वाली बस करीब आधा घंटा देरी से चली। इससे यात्रियों में निगम के प्रति काफी नाराजगी है। बस देरी से चलने के कारण यात्री देर रात रात को घर पहुंचे। लाहौल घाटी में चलाई जाने वाली बसों के प्रस्थान समय में देरी को लेकर यात्रियों में निगम के प्रति भारी रोष है। त्रिलोकनाथ क्षेत्र के यात्री राहुल कुमार, वीर सिंह और सुमन लता ने बताया वह देर शाम अंधेरे में कुकुमसेरी पहुंचे। वहां से उन्हें अंधेरे में घर पहुंचना पड़ा। उन्होंने बताया कि आजकल देर शाम उन्हें घर आते जाते भालू का भी डर सताता है। उधर, घाटी के लोगों का कहना है कि बसें समय पर न चलने की वजह से अधिकतर यात्री टैक्सियों में मजबूरन सफर करते हैं। उनका कहना कि कुछ बसें जब निगम के बिलिंग स्थित बेड़े से केलांग बस अड्डा में रुटों पर जाने के लिए आते समय वहां से तेल भर कर नहीं आती, जब यात्रियों को लेकर बस निकलती तब बस को पुनः वर्कशाप में तेल भरने के लिए खड़ी कर दिया जाता है। इससे यात्री समय पर अपने गंतव्य में नहीं पहुंच पाते हैं। घाटी में एकमात्र निगम की बसें चलने से यात्रियों को इनकी मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है। इस संबंध में विधायक अनुराधा राणा ने निगम प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि बसों को समय पर चलाया जाए, ताकि यात्रियों को आवाजाही में किसी तरह की असुविधा न हो।--

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: समयसारिणी से नहीं दौड़ रहीं निगम की बसें #CorporationBusesAreNotRunningAsPerSchedule #SubahSamachar