UP: जी-20 चौराहे के नजदीक ए-1 डिफेंस लैंड पर निगम ने स्थापित किया राम मंदिर का मॉडल, शुरू हुआ विवाद

शहर को कब्जामुक्त करने की जिम्मेदारी संभालने वाले नगर निगम पर ही सेना की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है। कमिश्नरी के नजदीक जी-20 के पास स्थित सेना की ए-1 श्रेणी की जमीन पर नगर निगम ने कब्जा कर वहां राम मंदिर का मॉडल स्थापित कर दिया। बृहस्पतिवार को जब निगम के ठेकेदारों ने मॉडल के चारों ओर दीवार और चबूतरा बनाना शुरू किया तो सैन्य अधिकारी हरकत में आ गए। काम रुकवाने के साथ ही उन्होंने निगम के उच्चाधिकारियों से तत्काल जमीन खाली करने के लिए कहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 09:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: जी-20 चौराहे के नजदीक ए-1 डिफेंस लैंड पर निगम ने स्थापित किया राम मंदिर का मॉडल, शुरू हुआ विवाद #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar