Noida News: गबन-फर्जीवाड़ा करने वालों पर निगम की सर्जिकल स्ट्राइक
एक माह में होगी बर्खास्तगी, अधिकारियों पर भी गिरेगी गाज, एफआईआर भी होगीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। एमसीडी में दोहरा लाभ लेने, गलत भुगतान दिखाने और फंड की हेराफेरी करने वाले कर्मचारियों के लिए अब जीरो टॉलरेंस नीति लागू हो गई है। बृहस्पतिवार को लेबर वेलफेयर विभाग की ओर से जारी किए आदेश में बेहद सख्त शब्दों में साफ कर दिया गया है कि अब गबन, फर्जी क्लेम और दोहरा लाभ लेने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। इस संबंध में बुधवार को स्थायी समिति की बैठक में भाजपा पार्षद राजपाल सिंह ने मुद्दा उठाया था। आदेश में एमसीडी ने कर्मचारियों के लिए चार स्तर की कड़ी कार्रवाई तय की गई है। इसके तहत नियमित कर्मचारी को वित्तीय गबन या गलत भुगतान में पकड़े जाने पर एक माह के भीतर सेवा से बर्खास्त किया जाएगा। दैनिक वेतनभोगी के मामले सामने आते ही तुरंत बर्खास्त किया जाएगा। प्रोबेशन पर नियमित कर्मचारी को बिना किसी देरी के तत्काल बर्खास्त किया जाएगा और सेवानिवृत्त कर्मचारी भी नहीं बचेंगे। सीसीएस पेंशन नियम 2021 के तहत एक माह में कार्रवाई होगी। इसके अलावा अब अधिकारी भी नहीं बच पाएंगे। गलत बिल पास करने पर भी दोषी माने जाएंगे। एमसीडी ने पहली बार आदेश में यह साफ कर दिया है कि गलत भुगतान या फर्जी बिल सिर्फ कर्मचारी की गलती नहीं बल्कि उसे पास करने वाले अधिकारी भी बराबर के दोषी माने जाएंगे। ऐसे मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है यानी न सिर्फ विभागीय कार्रवाई बल्कि फौजदारी केस भी होगा।सेवा पुस्तिका में भुगतान न दर्ज करना गंभीर अपराधएमसीडी ने सभी विभागों को चेतावनी दी है कि किसी भी देय राशि का भुगतान तुरंत सेवा पुस्तिका/रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए जो रिकॉर्ड संभालने वाला कर्मचारी यह एंट्री नहीं करेगा, उसे भी गंभीर लापरवाही का दोषी माना जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 18:21 IST
Noida News: गबन-फर्जीवाड़ा करने वालों पर निगम की सर्जिकल स्ट्राइक #Corporation's'surgicalStrike'OnEmbezzlersAndFraudsters #SubahSamachar
