किशोरावस्था में सही मार्गदर्शन जरूरी : शीतल
नादौन (हमीरपुर)। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नादौन की ओर से मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल मलोटी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किशोरियों के लिए तनाव प्रबंधन विषय पर एक जागरुकता शिविर लगाया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय कुमार ने किशोरियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मनोविज्ञानी शीतल वर्मा ने बच्चों के तनाव से निपटने के लिए उनके शारीरिक स्वास्थ्य के अतिरिक्त मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ रहने पर बल दिया। उन्होंने बच्चों को अपने अंदर की सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग करने तथा नकारात्मक सोच से दूर रहने का भी आहवान किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य प्रवीण कौशल, अन्य अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:47 IST
किशोरावस्था में सही मार्गदर्शन जरूरी : शीतल #CorrectGuidanceIsNecessaryDuringAdolescence:Sheetal #SubahSamachar
