UP: कफ सिरप केस...परिवार को बैंकाक में शिफ्ट करना चाहता था भोला, डॉन मुआंग की टिकट बुक की थी; पूछताछ

Cough Syrup Case: दुबई पहुंचने से पहले भोला प्रसाद जायसवाल ने अपने परिवार को बैंकाक शिफ्ट करने की तैयारी की थी। उसने बैंकाक के डॉन मुआंग (एमडीके) एयरपोर्ट के लिए टिकट भी बुक कर रखी थी। पुलिस की पूछताछ में भोला ने बताया कि कोलकाता से बैंकाक के एमडीके एयरपोर्ट की उड़ान भरने के लिए 30 नवंबर की सुबह की फ्लाइट बुक कराई थी। इसके लिए उसे इकोनामी क्लॉस में सीट 4एफ आवंटित की गई थी। साढ़े 11 बजे तक उसे एयरपोर्ट पहुंच जाना था और प्रस्थान के लिए निर्धारित समय से 20 मिनट पहले बोर्डिंग गेट पार करना था। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि वह थाइलैंड पहुंचने की तैयारी में एयरपोर्ट पहुंचा था। वह एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर पाता, इससे पहले एसआईटी वहां पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बैंकाक से दुबई के लिए है सीधी फ्लाइट बैंकाक पहुंचने के बाद उसे दुबई के लिए सीधी उड़ान मिल जाती। वहां दो एयरपोर्ट से दुबई के लिए सीधी उड़ानें संचालित होती हैं। वहां से दुबई पहुंचने में महज छह से सात घंटे का समय लगता है। शुभम जायसवाल के भी कोलकाता होते हुए इसी रूट से दुबई जाने की चर्चा है। पुलिस आयुक्त से मिली अमित सिंह टाटा की मां अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में बुधवार को अमित सिंह टाटा की मां ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। कफ सिरप प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी की मां ने पुलिस आयुक्त से कहा कि मेरे बेटे का राजा आनंद ज्योति सिंह की मौत से कोई संबंध नहीं था। जांच में वह दोषी नहीं पाया गया था। कफ सिरप प्रकरण में नाम आने के बाद उसे दोबारा से हत्या की साजिश में फंसाने की कोशिश की जा रही है। मांग की कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अधिवक्ता के परिजन अमित सिंह टाटा और शुभम जायसवाल पर हत्या की साजिश का आरोप लगा चुके हैं। पुलिस आयुक्त से मिलकर जांच की गुहार लगाई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 22:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कफ सिरप केस...परिवार को बैंकाक में शिफ्ट करना चाहता था भोला, डॉन मुआंग की टिकट बुक की थी; पूछताछ #CityStates #Varanasi #Sonebhadra #Jaunpur #CoughSyrup #ShubhamJaiswalVaranasi #VaranasiPolice #SubahSamachar