कफ सिरप: दुबई नहीं, दिल्ली में है किंगपिन शुभम, सरेंडर करने की तैयारी में; सोशल मीडिया पर भी है सक्रिय
Varanasi News: कफ सिरप के अवैध कारोबार और शैली ट्रेडर्स के कर्ताधर्ता शुभम जायसवाल की गिरफ्तारी के लिए कमिश्नरेट पुलिस सक्रिय है लेकिन पुलिस गलत दिशा में आगे बढ़ रही है। गलत अफवाह उड़ाई गई कि शुभम दुबई में है। विभागीय सूत्रों के अनुसार शुभम के नई दिल्ली में छिपे होने की सूचना है। वह नई दिल्ली से चंडीगढ़ और हिमाचल भी गया। पिछले 10 दिनों से वह दिल्ली में है। दिल्ली के एक बड़े अधिवक्ता के संपर्क में है। चार से पांच दिन के अंदर वह कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में है। पूर्वांचल के एक बड़े नेता के संपर्क में शुभम जायसवाल सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है। आरोपी शुभम जायसवाल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी किया तो वह ब्लैक हुडी में दिखा। कमिश्नरेट पुलिस के सूत्रों के अनुसार दुबई में इतनी ठंडी नहीं है कि वह कमरे के अंदर ब्लैक हुडी में आराम से वीडियो बना सके। संभवत: वह नई दिल्ली में अपने एक पूर्व परिचित के ठिकाने पर ठहरा हुआ है। पुलिस को भ्रमित करने के लिए शुभम के दुबई में छिपे होने की अफवाह उड़ाई गई। कमिश्नरेट पुलिस की एसआईटी भी दुबई को केंद्र में मानकर तफ्तीश और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी में है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 00:03 IST
कफ सिरप: दुबई नहीं, दिल्ली में है किंगपिन शुभम, सरेंडर करने की तैयारी में; सोशल मीडिया पर भी है सक्रिय #CityStates #Varanasi #CoughSyrup #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
