कफ सिरप: सरगना शुभम, मास्टरमाइंड रवि और साझीदार मिलिंद ने दुबई को बनाया ठिकाना; एजेंसिया अलर्ट

Cough Syrup Case: कफ सिरप तस्करी का नेटवर्क खंगालने में जुटी सोनभद्र एसआईटी के हाथ सरगना शुभम सहित कई के दुबई में मौजूदगी के सबूत लगे हैं। शुभम और मिलिंद जहां नवंबर के पहले सप्ताह में ही यूएई पहुंच गए थे, वहीं निशांत उर्फ रवि भी बाद में दुबई पहुंच गया। तीनों को जहां दुबई से लाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। वान्या इंटरप्राइजेज दिल्ली के मालिक विशाल उपाध्याय और सोनभद्र में फर्म पंजीकृत कराने वाले वाराणसी के विजय गुप्ता की तलाश में टीमें तेजी से लगी हुई हैं। कफ सिरप तस्करी की जांच में जुटी सोनभद्र एसआईटी के हाथ कई अहम जानकारियां आई हैं। पहले जहां शुभम को दुबई पहुंचने के दावे किए जा रहे थे। अब उसके नवंबर के पहले सप्ताह में कोलकाता से दुबई के लिए उड़ान भरने की भी जानकारी मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कफ सिरप: सरगना शुभम, मास्टरमाइंड रवि और साझीदार मिलिंद ने दुबई को बनाया ठिकाना; एजेंसिया अलर्ट #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #CoughSyrup #ShubhamJaiswal #SonbhadraPolice #SonbhadraNews #SubahSamachar