कफ सिरप: 126 फर्मों में 68 को नोटिस, 20 ने दिया जवाब, 48 की भूमिका की होगी जांच; खंगाले जा रहे रिकॉर्ड
Varanasi News: कोडीन कफ सिरप की अवैध तस्करी के मामले में ड्रग विभाग की ओर से 126 फर्मों के निरीक्षण में 68 को नोटिस जारी किया गया था। अभी तक केवल 20 फर्मों की ओर से जवाब दिया गया है। विभागीय जांच में 20 फर्में अभी तक सही पाई गई हैं। 48 फर्मों की ओर से जवाब आना बाकी है। ड्रग विभाग अब नए सिरे से लाइसेंस और दुकानों के संचालन की जांच करने की तैयारी में है। इसमें जिन फर्मों लाइसेंस आवंटन में त्रुटियां पाई जाएंगी, उसमें लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। अधिकारियों की संलिप्तता पाए जाने पर उनके चल-अचल संपत्तियों की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के बाद अगर किसी फर्म में लेन-देन की बड़ी अनियमितताएं मिलती हैं तो इसकी भी जांच की जाएगी। विभाग अब 10 साल में जारी किए गए लाइसेंस का ब्योरा खंगालने में जुटा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 23:05 IST
कफ सिरप: 126 फर्मों में 68 को नोटिस, 20 ने दिया जवाब, 48 की भूमिका की होगी जांच; खंगाले जा रहे रिकॉर्ड #CityStates #Varanasi #CoughSyrup #ShubhamJaiswalCoughSyrup #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar
