UP: कफ सिरप...11 जिलों की पुलिस को थी भोला की तलाश, रिमांड पर लेगी SIT; शुभम को जारी होगी लुक आउट नोटिस

Varanasi News:कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार भोला प्रसाद जायसवाल की तलाश में सोनभद्र सहित 11 जिलों की पुलिस, यूपी एसटीएफ और एटीएस की टीमें लगी थीं। उसकी फर्म शैली ट्रेडर्स के जरिये दस जिलों में ही 100 करोड़ से ज्यादा का फर्जी लेनदेन किया गया है। पूरे प्रदेश में 100 से ज्यादा फर्म ऐसी पाई गई हैं जिनके जरिये फर्जी आपूर्ति दर्शाकर करोड़ों का कफ सिरप बांग्लादेश, नेपाल सहित अन्य देशों में भेज दिया गया। 76 फर्मों के खिलाफ कार्रवाई नहीं खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने शहरी क्षेत्र की 124 फर्मों को चिन्हित तो कर लिया लेकिन कार्रवाई की रफ्तार धीमी है। अब तक केवल 38 फर्मों पर ही प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकी। अब भी 76 फर्में ऐसी हैं जो औषधि विभाग की पकड़ से दूर हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इस खेल में 200 से ज्यादा फर्मों के शामिल होने का अनुमान है। एडिशनल कमिश्नर रेखा चौहान ने बताया कि बोगस फर्मों का लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। वाराणसी के कबीरचौरा निवासी सगे भाइयों स्वामी सत्यम कुमार और विजय गुप्ता ने प्रतिबंधित कफ सिरप की आपूर्ति के लिए सोनभद्र में अलग-अलग नाम से फर्जी फर्म बनाई। किराये के मकान में बैनर लगाकर 7.53 लाख शीशी कफ सिरप की फर्जी आपूर्ति दिखाई और 25 करोड़ का कारोबार कर डाला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 10:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कफ सिरप...11 जिलों की पुलिस को थी भोला की तलाश, रिमांड पर लेगी SIT; शुभम को जारी होगी लुक आउट नोटिस #CityStates #Varanasi #Sonebhadra #Jaunpur #CoughSyrup #ShubhamJaiswalVaranasiNews #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar