Mandi News: मंडी, सुंदरनगर में खेल कुंभ का आयोजन करेगी परिषद
मंडी। एबीवीपी मंडी विभाग की दो दिवसीय बैठक शनिवार को मंडी में हुई। बैठक में वर्ष 2025 के दौरान आयोजित कार्यक्रमों और गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। आगामी वर्ष 2026 की योजनाओं पर चर्चा की। समीक्षा के दौरान पिछले वर्ष के आंकड़े प्रस्तुत किए गए। इनके अनुसार वर्ष 2025 में व्यावसायिक सदस्यता 2,321 रही। स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 2,342 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया जबकि परीक्षा में 1994 विद्यार्थियों ने भाग लिया।बैठक में निर्णय लिया कि 12 से 23 जनवरी तक मनाए जाने वाले युवा पखवाड़े के उपलक्ष्य पर मंडी और सुंदरनगर में नगर खेल कुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसमें एक ही मैदान में एक साथ पांच से अधिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। फरवरी में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह जिला सुंदरनगर और जिला मंडी में आयोजित किए जाएंगे।मार्च में विद्यार्थी परिषद की मासिक पत्रिका छात्र उद्घोष के लिए पंजीकरण अभियान चलाया जाएगा। बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विशेष आमंत्रित कार्यकारी सदस्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 17:35 IST
Mandi News: मंडी, सुंदरनगर में खेल कुंभ का आयोजन करेगी परिषद #CouncilToOrganiseKhelKumbhInMandi #Sundernagar #SubahSamachar
