BHU: सीएचएस में 370 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग शुरू, 26 अप्रैल तक चलेगी प्रक्रिया
बीएचयू के सेंट्रल हिंदू बॉयज और गर्ल्स स्कूल में 370 सीटों पर दाखिले के लिए बृहस्पतिवार से काउंसिलिंग शुरू हो गई है। 26 अप्रैल तक चलने वाली काउंसिलिंग में एलकेजी, नर्सरी, कक्षा एक और कक्षा 6 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को बुलाया गया है। सुबह 8:30 बजे तक उन्हें रिपोर्टिंग करनी है। सुबह 9 से 11 बजे तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश के लिए अलग से ई-मेल या बुलावा नहीं भेजा जाएगा। काउंसिलिंग में नाम आने के बाद अभ्यर्थियों को अपनी फीस जमा करनी होगी, नहीं तो एडमिशन निरस्त माना जाएगा। स्कूलों में दाखिले के लिए हर कक्षाओं की अलग-अलग फीस भी जारी कर दी गई है। सबसे ज्यादा सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल में छठीं कक्षा की फीस 5500 रुपये तय की गई है। वहीं, सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल में कक्षा 6 की फीस 5000 रुपये निर्धारित की गई है। इसे भी पढ़ें;Varanasi News: लापरवाही से सीएम डैशबोर्ड में खराब रैंकिंग बर्दाश्त नहीं, डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक बरकछा स्थित साउथ कैंपस में नर्सरी की 4200 रुपये, सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल में एलकेजी की फीस 4000 रुपये और श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय में कक्षा एक की 3500 रुपये होगी। प्रवेश होते ही ये फीस जमा करनी होगी। वहीं, सप्ताह भर में टीसी जमा करनी होगी। नहीं तो एडमिशन निरस्त कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 08:58 IST
BHU: सीएचएस में 370 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग शुरू, 26 अप्रैल तक चलेगी प्रक्रिया #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #BhuChsAdmission #BhuChsCounseling #SubahSamachar