Delhi News: दाखिले के लिए 25 सितंबर से काउंसलिंग
नई दिल्ली। आईपी यूनिवर्सिटी के एम फार्म प्रोग्राम में दाखिले को लेकर द्वारका स्थित कैंपस में 25 सितंबर को स्पेशल राउंड ऑफलाइन काउंसलिंग का आयोजन होगा। यूनिवर्सिटी के द्वारका स्थित कैंपस के सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन फार्मास्यूटिकल साइंसेज में दाखिले के लिए 60 सीटें उपलब्ध हैं। सेंटर के निदेशक प्रो. एके नरूला ने कहा, दो वर्ष की अवधि का यह कोर्स रोजगारोन्मुखी है। काउंसलिंग के दिन ही दस्तावेजों के सत्यापन के बाद सीटों का आवंटन किया जाएगा। इस प्रोग्राम के सभी आवेदकों को काउंसलिंग के दिन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम 96 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 15:54 IST
Delhi News: दाखिले के लिए 25 सितंबर से काउंसलिंग #CounselingForAdmissionFromSeptember25 #SubahSamachar