Delhi NCR News: आईपीयू के एमएड प्रोग्राम में सीयूईटी स्कोर से आठ अगस्त को होगी काउंसलिंग

नई दिल्ली। आईपीयू के एमएड प्रोग्राम में सीयूईटी स्कोर से दाखिले के लिए ऑफलाइन मोड में काउंसलिंग द्वारका कैंपस में आठ अगस्त को होगी। सीयूईटी स्कोर से इस प्रोग्राम के सभी आवेदक को काउंसलिंग के दिन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम देय 1,23,500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने हैं। सभी आवेदक जिन्होंने इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर से ऑनलाइन आवेदन किया है इस प्रोग्राम की इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के द्वारका कैंपस स्थित यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एजुकेशन में उपलब्ध है। इस प्रोग्राम में ईडब्लूएस कोटा मिलाकर कुल 55 सीटें उपलब्ध हैं। इसके विषय में अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: आईपीयू के एमएड प्रोग्राम में सीयूईटी स्कोर से आठ अगस्त को होगी काउंसलिंग #CounselingForIPU'sM.EdProgramWillBeHeldOnAugust8BasedOnCUETScore #SubahSamachar