पाकिस्तान: पंजाब से सात संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार, इस हफ्ते 433 तलाशी अभियानों में 96 संदिग्धों को पकड़ा
आतंक रोधी विभाग (सीटीडी) ने शनिवार को कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पंजाब प्रांत में विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। सीटीडी के प्रवक्ता के मुताबिक, विभाग ने पूरे प्रांत में खुफिया आधारित अभियान चलाए और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) सहित विभिन्न संगठनोंके सात आंतकवादियों को गिरफ्तार किया। पाकिस्तान सरकार और टीटीपी के बीच हफ्तों तक संघर्ष विराम रहा। लेकिन संघर्ष विराम हटने के बाद से टीटीपी ने पाकिस्तान में फिर हमले तेज किए हैं। प्रवक्ता के मुताबिक, संदिग्धों की पहचान शफीउल्लाह, खालिद महमूद, मोहसिन वकार, मुहम्मद उस्मान, शेर मुहम्मद, मुहम्मद लुकमान और फारूक के रूप में हुई है। सीटीडी ने पांच डेटोनेटर, 12.5 फीसट सेफ्टी फ्यूज वायर, दो सेल फोन, 39 पैम्फलेट, स्टिकर और गैरकानूनी संगठन (टीटीपी) की एक रसीद बुक भी बरामद की। उन्होंने आगे बताया कि कथित आतंकवादियों के खिलाफ आतंकवाद रोधी अधिनियम और अन्यधाराओं के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, इसके अलावा सीटीडी ने अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ इस सप्ताह के दौरान 433 तलाशी अभियान चलाए, जिसमें 96 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ 69 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा, सीटीडी आतंकवादियों और राज्य विरोधी तत्वों को सलाखों के पीछे लाने का प्रयास कर रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 19:58 IST
पाकिस्तान: पंजाब से सात संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार, इस हफ्ते 433 तलाशी अभियानों में 96 संदिग्धों को पकड़ा #World #International #SubahSamachar