Dharmendra News: फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के रूप में देश ने खो दिया अनमोल रत्न, प्रयागराज में दी गई श्रद्धांजलि

पद्म भूषण एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र के निधन पर भाजपाइयों ने शोक जताया। अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी ने बताया कि फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के रूप में देश ने आज एक अनमोल रत्न खो दिया।शहर उत्तरी विधानसभा से भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी ने कहा कि फिल्म अभिनेता धर्मेद्र के निधन से बालीवुड को अपूर्णनीय क्षति हुई है। शोले समेत तमाम फिल्मों के शानदार अभिनय के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। विधायक दीपक पटेल ने कहा कि अभिनेता धर्मेंद्र का फिल्म जगत से लेकर सांसद तक सफर अविस्मरणीय रहा। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि उनका निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है। उनकी भरपाई संभव नहीं है। एक सांसद के रूप में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किए। भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा कि उन्होंने अपने कैरियर में काफी फिल्मों में काम किया और 1997 में राजस्थान के बीकानेर से वह भाजपा के टिकट पर सांसद बने । 2012 में उन्हें पद्म भूषण सम्मान प्राप्त हुआ । उधर धर्मेंद्र के निधन पर कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी रवि, विवेक अग्रवाल, रमेश पासी, देवेश सिंह,राजू पाठक, प्रमोद मोदी, किशन चंद्र जायसवाल, शत्रुघ्न जायसवाल, पवन श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा आदि ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। पद्म भूषण से सम्मानित भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। सिनेमा जगत में उनका अद्वितीय योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को… pic.twitter.com/Wfo2u98eHCmdash; Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 24, 2025 डिप्टी सीएम केशवने दी श्रद्धांजलि पद्म भूषण से सम्मानित भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। सिनेमा जगत में उनका अद्वितीय योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। - केशव प्रसाद मौर्य

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 13:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dharmendra News: फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के रूप में देश ने खो दिया अनमोल रत्न, प्रयागराज में दी गई श्रद्धांजलि #CityStates #Prayagraj #DharmendraNews #DharmendraDeol #DharmendraNewsToday #SubahSamachar